Advertisements

अवध ओझा सर कौन हैं? अवध ओझा सर (बायोग्राफी) जीवन परिचय | Avadh Ojha Sir Biography in Hindi

अवध ओझा सर कौन है? अवध ओझा सर जीवन परिचय, बायोग्राफी, जीवनी Avadh Ojha Sir Biography in Hindi (आयु, जन्म स्थान, जन्म तारीख, कॉलेज, प्रोफेशन, ऑनलाइन क्लासेस, यूटयूब चैनल, कोचिंग नाम) (Avadh Ojha Sir Biography in Hindi , birth place, age, date of birth, college, profession, nationality, Ojha Sir youtube channel, platform)

आज पूरी दुनिया डिजिटल होने की होड़ में लगी है। पहले जो चीजें ऑफलाइन हुआ करती थी आज डिजिटल तकनीकी के माध्यम से वह सभी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं। आज ऑनलाइन का चलन केवल शॉपिंग और पेमेंट के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षा के लिए भी काफ़ी बढ़ चुका है।

Advertisements

आज यूट्यूब तथा अन्य डिजिटल अध्ययन प्लेटफार्म के माध्यम से भारी मात्रा में विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। केवल इतना ही नहीं आज के दौर में UPSC, IAS तथा PCS जैसी महत्वपूर्ण कठिन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां भी ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से कराई जा रही हैं।

अगर आप भी यूपीएससी आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आपने कभी ना कभी अवध ओझा का नाम जरूर सुना होगा। इन दिनों यूपीएससी की ऑनलाइन कोचिंग शिक्षकों में दृष्टि IAS के विकास दिव्यकीर्ति तथा फिजिक्स वाला के साथ-साथ अवध ओझा सर का नाम भी बहुत मशहूर हैं।

अवध ओझा अपनी शिक्षण शैली के बेहतरीन अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से UPSC परीक्षा की तैयारी करवाते हैं।

आज अवध ओझा यूपीएससी परीक्षा पाठ्यक्रम के बेहतरीन शिक्षक में गिने जाते हैं और लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। एक बेहतरीन शिक्षक होने के साथ-साथ अवध ओझा जी एक बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जो अपनी मोटिवेशन के जरिए विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा देते रहते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि अवध ओझा सर कौन है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज इस लिंक के जरिए हम आपको अवध ओझा सर बायोग्राफी इन हिंदी (Avadh Ojha Sir Biography in Hindi) के विषय में बताने वाले हैं।

Avadh Ojha Sir Biography in Hindi 1

अवध ओझा सर कौन हैं? (Who is Avadh Ojha Sir in Hindi?)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवध ओझा सर यूपीएससी परीक्षा पाठ्यक्रम की तैयारी करवाने वाले एक बेहतरीन शिक्षक तथा यूट्यूबर हैं। इन्होंने साल 2020 में कोविड-19 की महामारी के दौरान ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाना शुरू किया।

हालांकि इससे पहले वह देश की राजधानी दिल्ली में अपनी कोचिंग संस्था IQRA IAS द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा की ऑफलाइन तैयारी करवाते थे। लेकिन साल 2020 में उस दौरान जब कोविड-19 का कहर देश में बढ़ा तब उनकी ऑफलाइन शिक्षण संस्था बिल्कुल बंद हो गई।।

इस विपरीत परिस्थिति का सामना करने के लिए और एक बार शिक्षा जगत को कोविड महामारी के प्रभाव से उभारने के लिए अवध ओझा सर ने ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने का निर्णय लिया।

आज वह देशभर के युवाओं के पसंदीदा शिक्षक बन गए हैं और अपनी प्रेरणादायक भाषणों द्वारा देश भर के युवाओं को प्रेरणा देते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

अवध ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। हालांकि यह ओझा सर के ही नाम से मशहूर हैं। साल 2020 में ऑनलाइन कोचिंग सर्विस की शुरूआत करने के बाद वह अपनी बेहतरीन शिक्षण शैली के कारण काफी पॉपुलर हो गए। उनका यूट्यूब पर अपना एक चैनल भी है, जिसका नाम RAY Avadh Ojha है। मौजूदा समय में इस चैनल पर 629K यानी कि 6 लाख़ 29 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

अवध ओझा सर का जीवन परिचय, बायोग्राफी, बायोडाटा (Who is Avadh Ojha Sir bio, age, caste Education, family, father, mother name)

पूरा नाम (Full Name)अवध प्रताप ओझा
निक नेमअवध
जन्म (Date of Birth)13 जुलाई 1984
जन्म स्थान (Place of Birth)गोंडा , उत्तरप्रदेश
उम्र (Age)39
ऊंचाई (Height)5.8 फीट
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू
पेशा (Profession)UPSC शिखक , मोटिवेशन स्पीकर ,लेखक और समाज सेवक
स्कूली शिक्षाफातिमा स्कूल , गोंडा ,उत्तर -प्रदेश
शिक्षा (Education Qualification)स्नातक
पिता (Father Name)श्रीमाता प्रसाद ओझा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह की तारीख1 मई 2007
पत्नी का नाममंजरी ओझा
बच्चेंपिलु, गुनगुन और बुलबुल

अवध ओझा सर का जीवन परिचय (Avadh Ojha Sir Biography in Hindi)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पैदा होने वाले ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। यह 13 जुलाई 1984 को गोंडा, उत्तर प्रदेश के एक ओझा परिवार में पैदा हुए थे।

अवध ओझा सर के पिताजी का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा था। इनकी माता और पिता जी दोनों ही सरकारी सेवा में थे। इनके पिता जी श्रीमाता प्रसाद उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ही एक पोस्टमास्टर की नौकरी किया करते थे। जबकि इनकी माता जी पेशे से एक वकील थी।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

अवध ओझा सर की शिक्षा (Avadh Ojha Sir Education) –

ओझा सर की प्रारंभिक शिक्षा उनके गृह नगर गोंडा से ही हुई थी। फातिमा स्कूल, गोंडा जिला उत्तर प्रदेश से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की तथा स्नातक की डिग्री भी हासिल की।

अपनी आवश्यक पढाई पूरी करने के बाद अवध ओझा जी मेडिकल की तैयारी करने के लिए प्रयागराज आ गए। उनके माता-पिता उन्हें एक डॉक्टर बनना चाहते थे। लेकिन अवध ओझा की मेडिकल के फील्ड में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। प्रयागराज आने के बाद उन्होंने अपने साथी सहपाठियों को यूपीएससी की तैयारी करते हुए देखा।

हालांकि शुरू में उनका सिविल सर्विस परीक्षा की ओर कोई खास झुकाव नहीं था लेकिन साथ रहने वाले सहपाठियों को देखते-देखते ओझा सर के भीतर भी सिविल सर्विस परीक्षा देने का जुनून सवार हो गया। परिणाम स्वरूप वह भी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

हालांकि कड़ी मेहनत के बाद भी अवध ओझा सर यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं कर पाए और उनका यह सपना अधूरा रह गया। लेकिन कहते हैं ना कि जब हौसले बुलंद हो तो कोई भी पहाड़ सफलता के रास्ते में अड़चन नहीं डाल सकता।

आज अवध ओझा सर हजारों-लाखों विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं। भले ही उनका यह सपना अधूरा रह गया लेकिन वह दूसरे विद्यार्थियों के इस सपने को साकार करने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अवध ओझा सर का परिवार (Avadh Ojha Sir Family)

1 मई 2007 को अवध ओझा सर का विवाह हो गया। आपको बता दें कि इनकी पत्नी का नाम मंजरी ओझा है। अवध ओझा की तीन बेटियां भी हैं जिनका नाम पिलु, गुनगुन और बुलबुल है।

अवध ओझा सर का करियर (Avadh Ojha Sir Success Story hindi)

अवध ओझा सर अपनी बेहतरीन शिक्षण शैली के लिए जाने जाते हैं। वह यूपीएससी परीक्षा अभ्यार्थियों को न केवल पढ़ाते हैं बल्कि अपनी गर्म जोश विचारधाराओं से उनका मार्गदर्शन भी करते हैं।

प्रयागराज से दिल्ली जाने के बाद अवध ओझा सर ने यूपीएससी परीक्षा पाठ्यक्रम की तैयारी करवाना शुरू कर दिया। उन्होंने दिल्ली की कई मशहूर कोचिंग संस्थाओं में शिक्षण कार्य किया। इन शिक्षण संस्थाओं में चाणक्य आईएएस एकेडमी तथा एबीसी एकेडमी आफ सिविल सर्विस आदि शामिल हैं।

हालांकि बाद में उन्होंने अपनी खुद की कोचिंग संस्था खोल दी जिसका नाम IQRA IAS है। कोचिंग संस्था का स्टार्टअप करने के बाद अवध ओझा सर के पास मकान और कोचिंग सेंटर का किराया देने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं बचते थे।

आखिरकार उन्होंने अपनी समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक Bar में रात 8:00 PM – 2:00 AM तक बारटेंडर के रूप में नौकरी करनी शुरू कर दी और वेतन के पैसे से कोचिंग तथा मकान का किराया चुकाने लगे। इस तरह उन्होंने लगातार लगभग 7 महीनों तक यह काम किया।

साल 2020 में कोविड-19 जैसी गंभीर महामारी के दौरान जब ऑफलाइन कोचिंग संस्था तथा शिक्षा प्रणाली बिल्कुल ठप हो गई तब इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाकर ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने का निर्णय लिया। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और केवल कुछ ही समय में यह ओझा सर के नाम से मशहूर हो गए। पढ़ाने की इनकी बेहतरीन शैली ने देशभर के विद्यार्थी तथा तैयारी करने वाले छात्रों को आकर्षित किया।

आज अवध ओझा सर की कोचिंग संस्थान में कई हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। केवल ऑफलाइन ही नहीं बल्कि ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के जरिए भी आज अवध ओझा सर से लाखों विद्यार्थी पढ़ते हैं।

HomeGoogle News

अवध ओझा सर की कुल संपत्ति अर्थात नेटवर्थ (Avadh Ojha Sir Net Worth) –

अवध ओझा सर ने दिल्ली की कई मशहूर कोचिंग संस्था में शिक्षण कार्य किया है। हालांकि साथ ही साथ उनकी एक कोचिंग संस्थान का स्टार्टअप भी है। कुछ रिपोर्ट्स द्वारा प्रस्तुत किए गए दावों के मुताबिक अवध ओझा सर की कुल संपत्ति तकरीबन 50,00,000 के करीब होगी।

अवध ओझा सर का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Avadh Ojha Sir YouTube Channel) –

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवध ओझा सर के ऑफिशल यूट्यूब चैनल का नाम RAY Avadh Ojha है। जिस पर मौजूदा समय में 629K यानी कि 6 लाख 29 हज़ार सब्सक्राइबर हैं।

1.अवध ओझा इंस्टाग्राम अकाउंट >> Instagram Account
2.अवध ओझा सर यूट्यूब चैनल >> RAY Avadh Ojha
3.अवध ओझा सर twitter account >> joined 2018
4.अवध ओझा की वेबसाइट >> Official Site

तो दोस्तों आज इस मौजूदा आर्टिकल के जरिए हमने अवध ओझा सर बायोग्राफी इन हिंदी (Avadh Ojha Sir Biography In Hindi) के बारे में चर्चा की। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा।

FAQ

अवध ओझा सर कौन हैं?

अवध प्रताप ओझा एक प्रसिद्ध प्रशिक्षक हैं।
जो छात्रों को यूपीएससी की ऑफलाइन तथा ऑनलाइन कोचिंग प्रशिक्षण देते हैं।

अवध ओझा सर की कोचिंग संस्था का नाम क्या है?

अवध प्रताप ओझा सर की कोचिंग संस्था का नाम IQRA IAS है।

अवध ओझा सर की नेटवर्थ कितनी है?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा समय में अवध प्रताप ओझा की कुल संपत्ति अर्थात नेटवर्थ तकरीबन 50 लाख रुपए से भी अधिक है।

अवध ओझा सर के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

अवध ओझा सर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का नाम RAY Avadh Ojha है।

आइये इन्हें भी जानें-

Leave a Comment