Advertisements

World Consumer Rights Day Quotes 2024: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर सुविचार, स्लोगन और शुभकामना संदेश

World Consumer Rights Day Quotes 2024 Slogan in Hindi: विश्व भर में 15 मार्च का दिन विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस वर्ष का एक ऐसा दिन है जब विश्व भर के उपभोक्ता समुदाय के अधिकारों की बात की जाती है। इस खास मौके पर उपभोक्ता अधिकार की जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं।

Advertisements

उपभोक्ता का अर्थ होता है सामान और सुविधा का भोग अथवा इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति। हम आप और सभी लोग किसी न किसी तौर पर उपभोक्ता की श्रेणी में शामिल होते हैं ऐसे में हमें उपभोक्ता के अधिकार जरूर जानने चाहिए।

आजकल लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कोट्स स्लोगन और शुभकामनाएं भेजते हैं। इसीलिए आज इस लेख के जरिए आपके लिए हम उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बेहतरीन कोट्स लेकर आए हैं।

World-Consumer-Rights-Day-Quotes-&-Slogan-in-Hindi

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर सुविचार (World Consumer Rights Day Quotes 2024 & Slogan in Hindi)

आपका सामान, आपकी पसंद!

सदैव अपनी पसंद का सामान चुनें और तभी खरीदें। यह हमारा एक उपभोक्ता अधिकार है!

Happy World Consumer Rights Day!

यदि ग्राहक ने की चूक, तो फिर विक्रेता की लूट!
Happy Consumer Rights Day!

ग्राहक पर व्यवसाय टिका है!
विक्रेता का आय टिका है!!

अतः कभी ना धोखा देना!
वांछित सेवा चुनने देना!!

Happy World Consumer Rights Day!
चीजों को चुन क्रय करना,
है ग्राहक का अधिकार!!

जबरन वस्तु थोप देना,
हम पर है अत्याचार!!

Happy Consumer Rights Day!
Happy Consumer Rights Day!

जब एक ग्राहक जागता है तो उसके साथ साथ पूरा विनिमय और व्यापार तंत्र ईमानदार बन जाता है। इसलिए जागो ग्राहक जागो!

Happy Consumer Rights Day!

ग्राहक अथवा उपभोक्ता बाजार का राजा होता है और इस राजा को अपने सारे न्यायिक अधिकार ज्ञात होने चाहिए।
Happy World Consumer Rights Day!

उपभोक्ता विनिमय का आधार होता है। एक उपभोक्ता के साथ सदैव अच्छा बर्ताव करें।

Happy World Consumer Rights Day!

एक उत्तम विक्रेता वही है जो अपने ग्राहक एवं उपभोक्ता की सारी बातें सुनता है और उन्हें वस्तु अथवा सुविधा क्रय करने से पूर्व वांछित चयन का अधिकार देता है।
Happy Consumer Rights Day!

सदैव अपने उपभोक्ता अधिकार की मांग करें। वस्तुएं और सेवाएं स्वयं चुने और उनकी गुणवत्ता जांच कर तब खरीदें।

Happy Consumer Rights Day!

वस्तु अथवा सेवा की गुणवत्ता में कोई कमी ना रखें और ना ही कोई समझौता करें। यदि आप एक विक्रेता के तौर पर ऐसा करते हैं तो आपका ग्राहक वस्तु एवं सेवा का खरा मूल्य देने में भी कोई समझौता नहीं करेगा।

Happy Consumer Rights Day 2024!
एक सफल विक्रेता बनने के लिए सबसे जरूरी चीज है, आपके ग्राहक की संतुष्टि! जब आप अपने ग्राहक को पूर्णतः संतुष्ट कर लेते हैं तब समझ लीजिए कि आप एक सफल व्यापारी अथवा विक्रेता बन चुके हैं।

Happy World Consumer Rights Day!

अगर आप अपने किसी ग्राहक को धोखा नहीं देंगे तो यह गौरतलब है कि आपका ग्राहक कभी आपको धोखा नहीं देगा और आप का नियमित व्यवसाय अथवा व्यापार चलता रहेगा।

Happy Consumer Rights Day!

तो दोस्तों आज इस लेख के जरिए हम विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2023 पर सुविचार, स्लोगन और शुभकामना (World Consumer Rights Day Quotes In Hindi)  लेकर आए थे। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।

HomeGoogle News

इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment