Advertisements

Dangerous Poison Frogs in hindi | सांप से ज्यादा जहरीला और बिच्छू से ज्यादा खतरनाक होता हैं ये रंग बिरंगा और खूबसूरत मेंढक

Dangerous Poison Frogs in hindi: आपने सांप और मेंढक की आपसी लड़ाई के बारे में ढेर सारी कहानियां सुनी होंगी। हो सकता है आपने किसी सांप को मेंढक को अपने मुंह में दबोचते हुए भी देखा होगा। जब भी सांप की बात आती है तो उसका जहरीलापन सीधा हमारे दिमाग में आ जाता है। सांप अपने खतरनाक जहर के लिए जाना जाता है जिसके काटने से आदमी की पलक झपकते मौत तक हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी जहरीले मेंढकों के बारे में सुना है? आपने शायद कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि मेंढक भी इतने ज्यादा जहरीले और खतरनाक हो सकते हैं।

हैरान हो गए ना आप? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दुनियां में मेंढक की कई ऐसी खतरनाक प्रजातियां पाई जाती हैं जो सांप से भी ज्यादा जहरीली होती हैं। इन जहरीले मेंढकों का दंशा इंसान या जानवर पानी भी नहीं मांगता। इन मेंढको को सामान्य तौर पर Poison Dart Frogs के नाम से जानते हैं।

Advertisements

आज के इस लेख में हम आपके लिए इन्हीं जहरीले मेंढको से जुड़ी कई सारी रोचक जानकारियां (World’s Most Dangerous Poison Frogs in hindi) लेकर आए हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते है, दुनियां के सबसे खतरनाक मेंढको के बारे में।

दुनियां के सबसे खतरनाक मेंढक (Most Dangerous Frogs in the World)

हम सभी को पता है कि मेंढ़को का शरीर रंग बिरंगा होता है और इस दुनिया में कई रंग के मेंढ़क पाए जाते हैं। इन्हीं रंग बिरंगे मेढ़को में दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले मेंढक भी शामिल हैं। यह जहरीले मेंढक अलग-अलग रंगों के हो सकते हैं और इन्हें नीचे दी गई जानकारियों के जरिए पहचाना जा सकता है। चलिए अब आपको एक-एक करके इन खतरनाक और जहरीले मेढकों के बारे में बताते हैं।

World-most-Dangerous-Poison-Frogs-in-hindi

ब्लू पॉइजन डार्ट फ्रॉग (Blue poison Dart frog)

Blue poison Dart Frog को दुनिया का सबसे खतरनाक और जहरीला मेंढक माना जाता है इस मेंढक का जहर इतना घातक होता है कि अगर कोई व्यक्ति हाथ से इस मेंढक को छू ले तो उस व्यक्ति को लकवा मार सकता है इन जहरीले मेडक का शरीर रंग बिरंगा होता है इसके बारे में कहा जाता है कि इस मेंढक के शरीर पर जितना अधिक रंग बिरंगा डिजाइन आपको दिखाई देगा यानी मेडक उतना अधिक जरीला होगा इस  मेंढक को जोहर की प्राप्ति जहरीले कीड़े मकोड़े खाने से मिलती हैI इस प्रकार के मेंढक की ऊंचाई 1.2 to 1.8 inches होती हैI इस मेडक की खोज सबसे पहले 1968 में किया गया था और यह मेंढक आज की तारीख में साउथ और नॉर्थ अमेरिका के रेनफॉरेस्ट इलाकों में पाया जाता हैI

गोल्डन पॉइजन डार्ट फ्रॉग (Golden poison dart frog)

Golden poison dart frog जहरीले मेढको में से एक है यहां दक्षिण अमेरिका के वर्षा वाले क्षेत्र में पाया जाता है जहां पर अधिक वर्षा और नमी की मात्रा अधिक होती है यह मेंढक देखने में काफी सुंदर और आकर्षक होता है इसका रंग सफेद, पीले, हल्के हरे और नारंगी रंग के हो सकते है। इस मेंढक का वजन 30 ग्राम होता है और लंबाई किया कर हम बात करें 6 सेंटीमीटर तक होता है I इस प्रजाति के मेंढक में मादा मेंढक पुरुष मेंढक की तुलना में बड़ी होती है I इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि आप इसके घर के द्वारा 20 व्यक्ति को मौत के घाट उतार सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो इसके जहर से African bull elephants को भी मार सकते हैं I इस प्रजाति के मेंढक विलुप्त होने के कगार पर हैं क्योंकि इसका अधिकांश से शिकार जहर प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है

ब्लैक लेग्गड डार्ट फ्रॉग (Black Leggent Dart Frog)

Black Leggent Dart Frog प्रजाति का मेंढक खतरनाक का मेरे को में से एक है इस प्रकार के मेंढक कोलंबिया देश में पाए जाते हैं I इस प्रजाति के मेंढक 5.5 सेंटीमीटर लंबे होते हैं I इसका शरीर पीले रंग का होता है और उस पर काले काले धब्बे होते हैं काले रंग होने के कारण इसका नाम Black Leggent Dart Frog रखा गया है I इस प्रजाति के मेंढक का जहर मेंढक के बाहरी त्वचा में होता है I इस मेंढक के शरीर में जहर बनने की प्रक्रिया शरीर के अंदर से ही संपन्न होती है इसके लिए मेंढक अपने शरीर को एक निश्चित तापमान पर स्पीड रखता है और फिर उसके शरीर से पसीना निकलता है दरअसल पसीना ही उसके शरीर के द्वारा उत्पन्न एक जहर है जो उसके शरीर के ऊपर आकर जमा हो जाता है I इस मेंढक का वजन 7 ग्राम से लेकर 10 ग्राम के बीच होता है इस मेंढक के जहर के संपर्क में अगर कोई व्यक्ति आता है और उसे सही समय पर इलाज ना करवाया जाए तो उसकी मौत निश्चित है I

डाइंग डार्ट फ्रॉग (Dying Dart Frog)

इस प्रजाति के मेंढक काफी घातक और जहरीले होते हैं या मेडक विशेष तौर पर दक्षिण अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है I इस मेंढक की लंबाई 1.5 से 5 सेंटीमीटर तक हो इस प्रजाति के मेंढक इतनी जहरीले इस कारण से होते हैं क्योंकि जहरीले कीड़े मकोड़ों को खाते हैं I हालांकि आज की तारीख में इस प्रजाति के मेंढक विलुप्त के कगार पर पहुंच गए हैं क्योंकि जंगलों की कटाई तेजी के साथ की जाती है I यही कारण है कि वैज्ञानिकों द्वारा इस प्रजाति के मेंढक को आज की तारीख में संरक्षित करने का काम किया जा रहा है I  

स्ट्रॉबेरी पॉइजन डार्ट फ्रॉग(Strawberry Poison Dart Frog)

इस मेंढक का रंग स्टोवरी के जैसा होता है यही वजह है कि इस मेंढक का नाम स्टॉबरी के नाम पर ही रखा गया है I  इस मेंढक का रंग इतना आकर्षक होता है कि कोई भी व्यक्ति इसकी तरफ आकर्षित होकर चला जाता है लेकिन अगर आप इस मेंढक के संपर्क में आते हैं तो यह frog आपके ऊपर हमला कर सकता है और जब इसके जान आपके ऊपर पढ़ेंगे तो आप की मौत भी हो सकती है यही वजह है कि इस मेंढक के पास ना जाने की चेतावनी  जारी की गई है इस प्रकार के मेंढक के दक्षिण और मध्य अमेरिका में पाए जाते हैंI 

लवली पॉइजन फ्रॉग (Lovely Poison Frog)

Lovely Poison Frog की गिनती जहरीले frog में की जाती है इस प्रकार के मेंढक सेंट्रल अमेरिका में पाए जाते हैं I एडल्ट पुरुष मेंढक की लंबाई 18.5–21 mm (0.73–0.8!)  महिला मेंढक 21–24 mm (0.83–0.94 in) होता है I इस प्रकार के मेंढक नदी के किनारे पाए जाते हैं क्योंकि वहां पर नमी की मात्रा अधिक होतीI इनका जहर काफी खतरनाक होता है, इसके जहर से किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है। वैसे इस प्रजाति के मेंढक काफी शांत रहते हैं लेकिन उन्हें अगर किसी प्रकार के खतरे का अहसास होता है तो वह किसी भी व्यक्ति के ऊपर हमला कर सकते हैं इसका जहर इतना खतरनाक है कि अगर आप इसके संपर्क में आ जाए तो आप की मौत निश्चित हैI इस प्रजाति के मेंढक को निर्यात किया जाता है क्योंकि इससे अनेकों प्रकार की औषधियां बनाई जाती हैंI

HomeGoogle News
इन्हें भी पढ़ें -
> आइये जाने तोते के बारे में रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्य
> दुनियां की सबसे खतरनाक मकड़िया
> 10 करोड़ साल का अमर केकड़ा (Amber Crab Facts in hindi)
> समुंद्र में तैरता पॉवर हाउस इलेक्ट्रिक इल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
> पैंगोलिन ( सल्लू सांप ) के बारे में रोचक जानकारी इससे बनती बुलट प्रूफ जाकेट
> पोर्क्युपाईन – साही जानवर के बारें में रोचक तथ्य
> इसके पास ना तो हड्डियां है और ना ही दिमाग आइये जाने जेलीफ़िश के बारे में रोचक जानकारी

Leave a Comment