पुनीत सुपरस्टार जीवन परिचय, कौन हैं पुनीत सुपरस्टार, बिग बॉस ओटीटी 2, (Lord Puneet Superstar Biography in Hindi, puneet superstar bigg boss ott 2, Puneet Superstar Net Worth, Income, Followers, age, social media influencer, tik tok, Instagram, Facebook, lifestyle, personal life,)
जरूरी नहीं है कि हर इंसान बड़े मुकाम पर पहुंचकर ही लोकप्रिय हो, इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनकी मौजूदगी ही उनकी लोकप्रियता के लिए काफी है उन्हें किसी ओहदे और मुकाम की जरूरत नहीं होती। शायद इसीलिए वह कई बार हार कर भी जीत जाते हैं और लोकप्रिय हो जाते हैं।
ऐसी ही एक कहानी पुनीत सुपरस्टार की भी है जिन्होंने अपने जीवन में बार-बार असफलता का सामना किया था लेकिन इसके बावजूद भी Puneet Superstar अपनी मेहनत के बल पर आज इतने ज्यादा काबिल बने हैं कि आज देश भर के लोग उनके बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहें हैं।
बिग बॉस में आने के बाद से ही पुनीत सुपरस्टार काफी चर्चा में थे लेकिन उनकी लोकप्रियता तब बढ़ी जब महज 24 घंटों के अंदर ही वह बिग बॉस शो से बाहर हो गए।
पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस शो में साफ-साफ कह दिया था कि वह जैसे हैं वैसे ही रहेंगे अगर उन्हें बिग बॉस को अपने घर में रखना है तो रखें या फिर जाने दें।
उनके इस बेबाक अंदाज की लोकप्रियता से महज 3 दिनों के अंदर ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन लाख फॉलोअर्स से बढ़कर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हो गए।
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय (Lord Puneet Superstar Biography in Hindi) के बारे में बताएंगे ताकि आपको भी इनके बारे में पूरी जानकारी मिल सकें।
विषय–सूची
पुनीत सुपरस्टार का जीवन परिचय (Lord Puneet Superstar Biography in Hindi)
कौन है लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार (Who is Lord Puneet Superstar)
वैसे तो Puneet Superstar का असली नाम पुनीत कुमार और प्रकाश कुमार है लेकिन इन्हें Lord Puneet Superstar के नाम से भी जाना जाता हैं। यह Social Media Influencers व Comedian हैं।
यह अपनी अजीबोगरीब Comedy की वजह से ही हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इनकी Comedy Video दूसरे कॉमेडियन से बिल्कुल अलग होती है जिनमें यह कीचड़ में नहाना, नाली के पानी को अपने ऊपर डालना व हल्दी, मिर्ची और फिनाइल जैसी चीजों को अपने ऊपर डालते हुए दिखाई देते हैं।
इनकी इन्हीं हरकतों की वजह से लोगों को इनकी वीडियो देखना काफी ज्यादा पसंद हैं।
पैसे ना होने के कारण छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई –
वैसे तो Puneet Superstar का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था लेकिन उन्होंने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से ही की हैं। जब वह 12वीं कक्षा में थे तो तब उनके परिवार के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह उनकी स्कूल की फीस भर सकें। इसीलिए फीस ना भरने के कारण उन्हें रोजाना फीस के लिए बोला जाता था और उन्हें यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती थी, क्योंकि उन्हें दूसरे बच्चों के सामने काफी ज्यादा अपमान महसूस होता था।
एक दिन स्कूल की फीस ना भर पाने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया था जिसके बाद उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में भी बताया है कि मैं काफी ज्यादा पढ़ना चाहता था परंतु पैसे की कमी के कारण ही मैं अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाया।
प्राइवेट नौकरी करते थे (Puneet Superstar Career)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो पुनीत सुपरस्टार आज इतने ज्यादा फेमस हैं वह 2015 में एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग की नौकरी करते थें। उस समय उनकी सैलरी काफी ज्यादा कम थी परंतु उन्हें रोजाना बॉस की चिक्की को सुननी पड़ती थी जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो चुके थें। इसीलिए उन्होंने अपने बॉस की चिकचिक से तंग आकर नौकरी छोड़ दी थी।
Puneet Superstar ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनका बॉस छोटी-छोटी बातों को लेकर रोजाना उनका अपमान किया करता था। एक दिन तो उनके बॉस ने उन्हें इतनी ज्यादा खरी-खोटी सुना दी कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने गुस्से में आकर अपने बॉस को ही खरी-खोटी सुना दी थी।
पुनीत सुपरस्टार बताते हैं कि जब उन्होंने नौकरी छोड़ी तो उस समय उनके पास 138000 रुपए थे और उन्हें इस बात का बहुत ज्यादा घमंड था कि, वह इन पैसों से आसानी से गुजारा कर लेंगे। परंतु जब उन्होंने नौकरी छोड़ दी तो उस समय वह घर पर ही रहने लगे और 15 से 20 दिनों में ही उन्होंने इसमें से आधे पैसे खर्च कर दिए जिसके बाद उन्हें चिंता होने लगी कि अब वह क्या करेंगे।
पुनीत सुपरस्टार बताते हैं कि जब नौकरी छोड़ने के बाद वह घर पर रहने लगे थे तो उनके पिताजी भी उन्हें रोजाना कहते थे कि उन्हें दोबारा से नौकरी ढूंढने चाहिए क्योंकि घर बैठ कर रहे हैं। अपना गुजारा नहीं कर सकते हैं परंतु पुनीत सुपरस्टार ने नौकरी नहीं ढूंढी और वह घर पर ही बैठे रहे और धीरे-धीरे उनके सामने इतनी ज्यादा मजबूरी आ गई कि उन्हें अपनी 60000 रुपए की सोने की चैन भी मुथूट फाइनेंस में केवल 35000 रुपए में गिरवी रखनी पड़ी थी।
इन्हे भी पढ़ें-
- सिंगर K K कृष्णकुमार कुन्नाथ का जीवन परिचय
- कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का जीवन परिचय
- प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का जीवन परिचय
- गजोधर भईया राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
दोस्त के सुझाव पर शुरू किया वीडियो बनाना –
Puneet Superstar बताते हैं कि जब उन्होंने नौकरी छोड़ी तो उनके एक दोस्त ने बताया कि उन्हें Social Media पर वीडियो बनाकर डालनी चाहिए और वह इससे भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
इसके पश्चात उन्होंने टिकटॉक पर केवल 8 महीनों में ही 16000 वीडियो डाल दिए थे। इतने ज्यादा वीडियो डालने के पश्चात भी उनका एक भी वीडियो वायरल नहीं हुआ था जिस वजह से वह काफी ज्यादा निराश हुए थें।
साथ ही उनके घर वाले भी उनसे काफी ज्यादा परेशान हो चुके थे और उन्हें यही कहते थे कि वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा इसीलिए उन्हें अब बाहर जाकर नौकरी ढूंढ लेनी चाहिए।
Puneet Superstar बताते हैं कि टिकटोंक पर इतनी ज्यादा वीडियो डालने के पश्चात भी उनकी वीडियो पर केवल एक या दो ही लाइक आ पाते थे। इसके बावजूद भी वह परेशान नहीं हुए और उन्होंने एक दिन एक ऐसा वीडियो बनाया जिससे वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए।
इस वीडियो में उन्होंने कहा कि “अभी अभी उठा हूं मैं, चाय पीयूंगा, नहाऊंगा, टिकटॉक की वीडियो बनाऊंगा, अपने मां-बाप की गालियां सुनूंगा और रात को फ्री का खाना खाकर सो जाऊंगा “। Puneet Superstar का यह वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि लोगों ने इस वीडियो की लिप्सिंग की यहां तक की मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस पर वीडियो बनाया था।
इस वीडियो के वायरल हो जाने के पश्चात पुनीत सुपरस्टार अब बहुत ज्यादा खुश थें, क्योंकि अब इनके इस वीडियो पर 232 मिलियन व्यूज आ चुके थे। अब पुनीत सुपरस्टार को यह समझ में आ चुका था कि लोगों को केवल इसी तरह के वीडियो पसंद हैं। इसीलिए उन्होंने इसके पश्चात केवल कुछ ही दिनों में 24000 वीडियो डाल दिए थे।
टिकटोक के बाद शुरू किया, Instagram और Youtube पर वीडियो बनाना –
Puneet Superstar ने इंटरव्यू में बताया है कि जब वह टिकटॉक पर फेमस होने शुरू हो गए थे, तो उस समय भारत में टिकटॉक बंद हो गया। इसके पश्चात उन्होंने Instagram और Youtube Shorts बनाने शुरू कर दिए। उन्हें अब यह बात तो समझ आ चुकी थी कि अगर फेमस होना है तो लोगों को उस ज्यादा से ज्यादा हंसाना होगा। इसलिए वह केवल ऐसी ही वीडियो डालते थे जिन्हें देखकर लोगों को काफी ज्यादा हंसी आए। कभी-कभी तो वह दिन में सौ से भी ज्यादा वीडियो डाल देते थे जिन्हें देखकर लोगों को बहुत ही ज्यादा हंसी आती थी।
Puneet Superstar केवल इसी तरह के वीडियो बनाकर डालते थे जो ‘मीम’ के लिए काम आ जाते थें। इसलिए अब ज्यादातर मीम में केवल उनका ही वीडियो नजर आता था।
शादी में मिला, कॉमेडी करने का मौका –
जब अपनी वीडियो के कारण Puneet Superstar फेमस होने शुरू हो गए थे, तो इसके पश्चात उन्हें सबसे पहले चंडीगढ़ में एक शादी में कॉमेडी करने का मौका मिला। इस इवेंट में परफॉर्मेंस करने के लिए उन्हें 16000 रुपए मिले थे। पुनीत बताते हैं कि इन 16000 रुपए से उन्होंने अपने घर में Water Purifier लगवाया था जिसके बाद उनके माता-पिता भी काफी खुश हुए थे।
जॉब के दौरान ही हो गई थी सगाई –
Puneet Superstar ने एक इंटरव्यू में बताया है कि जब साल 2015 में वह प्राइवेट नौकरी करते थे, तो उस समय उनके घरवालों ने उनकी सगाई कर दी थी और जिस लड़की से उनकी सगाई हुई थी वह जोधपुर में HDFC Bank में नौकरी करती थी।
जब सगाई के बाद Puneet Superstar ने नौकरी छोड़ दी थी तो उनके पास पैसे भी खत्म हो गए थें। इसके बाद उस लड़की ने उनकी काफी ज्यादा मदद की थी और एक बार तो उन्हें 25000 रुपए भी दिए थे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Puneet Superstar ने इंटरव्यू में यह भी बताया है कि, कुछ ही दिनों के पश्चात उनकी सगाई टूट गई थी परंतु उन्होंने सगाई टूटने का कारण नहीं बताया।
पुनीत को बुलाया गया, Big Boss OTT 2 में –
Puneet Superstar के फेमस होने के कारण इन्हें Big Boss OTT 2 में भी एक प्रतियोगी के रूप में बुलाया गया था। यह सीजन 17 जून 2023 को शुरू हुआ था। बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में 19 सुपरस्टार सहित 12 लोगों की एंट्री हुई थी। बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले एक Ranking Board भी तैयार किया गया था।
ऐसा बताया जाता है कि यह रैंकिंग बोर्ड जनता के मतों के आधार पर किया गया था। इस हिसाब से पुनीत सुपरस्टार दूसरे नंबर पर आए थे फिर उन्हें 135000 रुपए कि बिग बॉस करेंसी भी मिलने वाली थी। परंतु वहां मौजूद जजों ने उनकी रैंकिंग को घटा दिया था जिस कारण उन्हें केवल 30,000 रुपए की Big Boss Currency मिल पाई थी।
जब Puneet Superstar का Big Boss OTT 2 मे पहला ही दिन था तो वह सभी घरवालों को कुछ ना कुछ बोल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने पूरे मुंह पर टूथपेस्ट लगा लिया था और फिर सिर पर भी फिनाइल डाल लिया था। इतना ही नहीं उन्होंने घर में मौजूद सभी घरवालों के सामान को इधर से उधर फेंकना शुरू कर दिया था जिस वजह से घर भी गंदा हो गया था।
घर में गंदगी फैलाने के कारण ही बिग बॉस के द्वारा उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि, यदि उन्होंने अपनी हरकतों को नहीं सुधारा तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया जाएगा। इतना सब कुछ होने के बाद भी Puneet Superstar को बिल्कुल भी परवाह नहीं थी और वह Big Boss Makers को भी बुरा भला बोलने लगे। इसके बाद सभी घरवालों की आपसी सहमति से उन्हें केवल 12 ही घंटों के भीतर घर से निकाल दिया गया ।
पुनीत सुपरस्टार की कुल संपत्ति (Net Worth of Puneet Superstar) –
इस समय Puneet Superstar के पास कमाई का जरिया केवल इंस्टाग्राम ही हैं। वह इंस्टाग्राम के जरिए ही लोगों को अपने ही अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं जिसके लिए वह उनसे 8 से 10 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं। Puneet Superstar के द्वारा इंस्टाग्राम पर एक नंबर भी दिया गया है जिस पर संपर्क करके आप आसानी से वीडियो बनवा सकते हैं।
इंटरनेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुणे सुपरस्टार की कुल संपत्ति तकरीबन 12 करोड़ रुपए तक होगी। अगर डालर की बात की जाए तो यह संपत्ति कुल तकरीबन 1.5 मिलियन डालर के करीब है।
Puneet Superstar बताते हैं कि वह 1 महीने में 35 से 40 Birthday Wishes वीडियो बनाते हैं जिससे उन्हें 3 से 4 लाख रुपए की कमाई होती हैं। इसके अलावा जो कोई भी पुनीत सुपरस्टार का इंटरव्यू लेता है तो वह उससे 50,000 रुपए लेते हैं।
Puneet Superstar की सबसे खास बात यह है कि वह अपनी कमाई का 50% हिस्सा लोगों को खाना खिलाने के लिए ही दान कर देते हैं।
शायद यही कारण भी है कि लोग उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं और उनके वीडियोस देखते हैं।
FAQ –
लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार कौन हैं?
पुनीत सुपरस्टार एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं जो इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाते हैं। उनका असली नाम प्रकाश कुमार है लेकिन वह सोशल मीडिया की दुनिया में लाल पुनीत और पुनीत सुपरस्टार के नाम से मशहूर हैं।
पुनीत सुपरस्टार क्यों प्रसिद्ध हैं?
पुनीत सुपरस्टार अपने मजेदार कॉमेडी विडियोज के लिए जाने जाते हैं। जब से उन्हें बिग बॉस OTT 2 शो से बाहर निकाला गया है उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है।
पुनीत सुपरस्टार की नेटवर्थ कितनी है?
लगभग 12 करोड़ रूपए (इंटरनेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक)
आइये इन्हे भी जाने- 1. कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का जीवन परिचय 2. सुरों की रानी लता मंगेश्कर का जीवन परिचय 3. सिंगर K K कृष्णकुमार कुन्नाथ का जीवन परिचय 4. सिंगर भूपिंदर सिंह का जीवन परिचय