कौन हैं काइलियन एम्बाप्पे का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, सैलरी, किसने जीता गोल्डन बूट का अवार्ड (Golden Boot Winner 2022, Kylian Mbappé Biography in Hindi, Mbappé age, family, Girlfriend, Wife, net worth, net worth in rupees hindi, Kylian Mbappé Transfer, Kylian Mbappé PSG Contract, Transfer to Real Madrid?)
Kylian Mbappe फ्रांस के एक बेहतरीन युवा फुटबॉल खिलाड़ी हैं। काइलियन एम्बाप्पे इन दिनों काफ़ी चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने सऊदी अरब के अल हिलाल फुटबाल क्लब का बहुत बड़ा ऑफ़र ठुकरा दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब के इस क्लब ने काइलियन एम्बाप्पे के सामने कुल 300 मिलियन यूरो का रिकॉर्ड ऑफ़र रखा था।
भारतीय रुपए में इस राशि की कीमत 2725 करोड़ रुपए होगी। यह राशि फुटबॉल के इतिहास का एक रिकॉर्ड ऑफर है।
लेकिन काइलियन Mbappé ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। हालांकि साल 2024 में पीएसजी क्लब के साथ उनका करार खत्म हो जाएगा।
मौजूदा समय में Mbappe फुटबॉल क्लब पीएसजी के लिए खेलते हैं। लेकिन अब काइलियन Mbappé PSG के साथ अपना Contract आगे नहीं बढ़ाना चाहते इसलिए वह नए क्लब की तलाश कर रहे हैं।
फ्रांस के इस युवा खिलाड़ी ने कतर में आयोजित फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
एमबाप्पे ने महज़ 100 सेकंड्स में लगातार 2 गोल दागे जिसकी बदौलत उन्होंने फ्रांस को फाइनल मुकाबले में अंत तक बनाए रखा। जबकि उन्होंने इस पूरे मुकाबले में 4 गोल किए और फीफा विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक गोल दागने का रिकॉर्ड बना दिया।
भले ही फ्रांस की फुटबॉल टीम अर्जेंटीना के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला हार गई लेकिन इस विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और सर्वाधिक गोल के लिए काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) को गोल्डेन बूट से सम्मानित किया गया।
फ्रांस के इस युवा खिलाड़ी ने महज 23 साल की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप और फुटबॉल की दुनिया में अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। तो चलिए आज हम Kylian Mbappé Biography in Hindi के जरिए उनके जीवन परिचय और फुटबॉल करियर में रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
इन्हें भी जानें-
काइलियन एम्बाप्पे का जीवन परिचय (Kylian Mbappe Biography in Hindi)
फ्रांस के युवा और बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी काइलियन एम्बाप्पे 20 दिसंबर 1998 में फ्रांस के बोंडी शहर में पैदा हुए थे जिसे फ्रांस में दंगों का गढ़ माना जाता है। फ्रांस के इस शहर में अक्सर दंगे फसाद होते रहते हैं यही कारण है कि इसे कई बार दंगों का शहर भी कहा जाता है।
फ्रांस के इसी बदनाम शहर से निकलकर बेहतरीन युवा खिलाड़ी एमबाप्पे ने आज पूरी दुनिया में फ्रांस और अपने शहर का नाम रोशन किया।
अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा के कारण महज 19 साल की उम्र में ही एम्बाप्पे को फ्रांस की ओर से विश्व कप खेलने का मौका मिल गया था। महज 23 साल की उम्र में एम्बाप्पे दो बार फीफा विश्व कप का हिस्सा बन गए।
वर्तमान समय में काइलियन एम्बाप्पे की उम्र (Kylian Mbappé Age) 24 साल है।
फीफा विश्वकप 2022 में फ्रांस की फुटबॉल टीम का हिस्सा बनने से पहले साल 2018 में भी एम्बाप्पे फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा थे।
कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी एम्बाप्पे को अपनी मातृभूमि फ्रांस की फीफा वर्ल्ड कप टीम से खेलने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया तथा कई सारे रिकॉर्ड भी बना दिए।
काइलियन एमबाप्पे का परिवार (Kylian Mbappe Family) –
काइलियन एमबाप्पे के पिता का नाम विल्फ़्रेड एमबाप्पे है जबकि उनकी माता का नाम फैजा एमबाप्पे है।
काइलियन एमबाप्पे के परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनके दो भाई भी हैं जिनका नाम जिरेस केम्बो-एकोको और एथन अडेमी एमबाप्पे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किलियन एमबाप्पे के पिता जी मूल रूप से एक नाइजीरियन और कैमरूनियन हैं।
जबकि इनकी माता फैजा मूल रूप से अल्जीरियन हैं। मीडिया द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक इनके पिता फ्रांस में बस गए और उनकी माता से विवाह करके फ्रांस के स्थाई निवासी हो गए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनके भाई एकोको को उनके पिताजी ने गोद लिया है।
फीफा विश्व कप 2022 में सर्वाधिक गोल के लिए गोल्डन बूट से किया गया सम्मानित–
फीफा विश्व कप के एक पूरे संस्करण में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
एम्बाप्पे शुरू से ही गोल्डन बूट की रेस में आगे चल रहे थे उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले ही अपने 5 गोल पूरे कर लिए थे। हालांकि फाइनल मुकाबले में गोल्डन बूट पाने के लिए उन्हें अर्जेंटीना के कैप्टन लियोनेल मेस्सी को पीछे छोड़ना था जिसने अपने 5 गोल पूरे कर लिए थे।
आखिरकार फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और फ्रांस के आमने-सामने के साथ-साथ लियोनेल मेसी और एम्बाप्पे का आमना सामना भी हो गया। भले ही आखिर में फ्रांस को हार का सामना करना पड़ा लेकिन फीफा विश्व कप 2022 में सर्वाधिक गोल (8) करने के लिए एम्बाप्पे को गोल्डन बूट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस बार कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पूरे संस्करण में एम्बाप्पे ने बेहतरीन खेल प्रतिभा के बदौलत कुल 8 गोल किए जो फीफा विश्व कप 2022 में एक खिलाड़ी सर्वाधिक गोल है। एमबाप्पे ने इन 8 गोल्स में से हैट्रिक गोल केवल फाइनल मुकाबले में किए। इसके अलावा उन्होंने इसी मुकाबले में एक पेनाल्टी गोल भी किया।
फीफा विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं एमबाप्पे
एमबाप्पे FIFA विश्व कप फाइनल में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में सर्वाधिक 4 गोल किए जो आज तक किसी खिलाड़ी ने नहीं किया।
फीफा विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं एमबाप्पे –
FIFA फाइनल में सर्वाधिक गोल के रिकॉर्ड के अलावा एमबाप्पे फीफा विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी का खिताब भी जीत चुके हैं।
इनसे पहले फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के ज्याफ हर्स्ट हैट्रिक गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने फीफा विश्व कप 1966 में जर्मनी के खिलाफ हैट्रिक गोल्स किए थे।
और अब फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अपनी हैट्रिक के साथ Mbappe ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने फीफा विश्व कप फाइनल में हैट्रिक गोल दागे हैं।
फीफा विश्व कप 2018 में भी बनाया था रिकॉर्ड –
महज 19 साल की उम्र में एमबाप्पे को फ्रांस की ओर से फीफा विश्व कप 2018 में खेलने का मौका मिला था। फीफा विश्व कप 2018 के दौरान भी Mbappe ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
FIFA वर्ल्ड कप 2018 में फ्रांस विश्व विजेता बनकर उभरी थी। वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मुकाबले में एमबाप्पे ने भी एक गोल दागा था जिसकी बदौलत फ्रांस ने फाइनल मुकाबले में अपनी बढ़त बनाई थी और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
आपको बता दें कि एमबाप्पे विश्व कप फाइनल में गोल दागने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में फीफा विश्व कप फाइनल 2018 में एक गोल किया था। जबकि पहले सबसे युवा खिलाड़ी का खिताब आज भी फुटबॉल का किंग कहे जाने वाले ब्राज़ील के पेले के पास है जिन्होंने महज 17 साल की उम्र में फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में गोल किया था।