Advertisements

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय | Mohammad Siraj Biography in Hindi

मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ (आयु, विवाह दिनांक, बायोग्राफी, फिल्म, वर्तमान टीम, पुरुस्कार) (Mohammad Siraj Biography in hindi, Mohammad Siraj Biography & Awards, Achievement, Age, Height, caste, net worth, family, wife, Personal detail, Life, Records)

मोहम्मद सिराज आज भारत में एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। एक आम से घर में जन्म लेने वाले मोहम्मद सिराज आज भारत के जानेमाने गेंदबाज़ है, भारत के हर घर में इनका कोई ना कोई फैन रहता है। इनकी ज़ोरदार गेंदबाज़ी की वजह से भारत ने कई मैचेस जीते है, यह गेंदबाज़ी के साथ साथ बल्लेबजी भी अच्छा कर लेते है। साल 2023 में अपनी शानदार गेंदबाज़ी से इन्होंने 16 गेंदों पे 5 विकेट लेकर इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Advertisements

इन्होंने अपनी आर्थिक समास्यों को कभी अपने रास्ते की बाधा बनने नहीं दिया। उन्होंने अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके काफ़ी नाम कमाया और अपने घर की आर्थिक समस्याओं को सही किया। इस समय सिराज बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेल रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके थे। उनका फॉर्म लगातार कायम है।

यदि आप सिराज के बारे तथा उनके जीवन के विभिन्न पड़ाव के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आइए जानते है मुहम्मद सिराज का जीवन परिचय, उनका परिवार, उनकी शिक्षा इत्यादि, तों चलिए बिना समय बर्बाद करते हुए जानते है मोहम्मद सिराज के बारे में।

mohammed-siraj-biography-in-hindi | मोहम्मद सिराज का जीवन परिचय

मोहम्मद सिराज का संक्षिप्त जीवन परिचय (Mohammad Siraj Biography in Hindi)

पूरा नाममोहम्मद सिराज
अन्य नामअहमद सिराज
जन्म तिथी13 मार्च 1994
जन्मस्थानहैदराबाद
धर्मइस्लाम
शौकसंगीत सुनना
जर्सी का नंबर73
कुल संपत्तिपता नहीं

मोहम्मद सिराज का प्रारंभिक जीवन परिचय

मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 हैदराबाद, तेलंगाना, भारत में हुआ था। ग़रीब परिवार से होने की वजह से उनको अपने जीवन में बहुत आर्थिक स्थितियों का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद सिराज के पिता का नाम मोहम्मद गौस तथा माता का नाम शबाना बेगम था। उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर तथा उनकी माँ एक गृहिणी थी।

उनका एक भाई भी है, जो की सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मोहम्मद सिराज को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी। उनके क्रिकटर बनने के सपने में उनके माता पिता की अहम् भूमिका रही है। अपने कठिन परिश्रम की वजह से आज वह एक सफल गेंदबाज़ है। मोहम्मद सिराज अपने बचपन के दिन का ज़्यादातर समय क्रिकेट में ही बिता देते थे, इसलिए पढ़ाई के क्षेत्र में कभी उन्होंने बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

Follow us on Google News image

मोहम्मद सिराज का परिवार

दोस्तों मोहम्मद सिराज का एक बहुत ही खुशहाल परिवार है। मोहम्मद सिराज एक मुस्लिम परिवार से आते है। उनका बचपन काफ़ी ग़रीबी में बीता। उनके पिता का नाम मोहम्मद गौस और माता का नाम शबना बेगम है। उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर और माता गृहिणी थी। उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम मोहम्मद इस्माइल है, जो की सॉफ़्टवेयर इंजीनियर है।

मोहम्मद सिराज की शिक्षा

मोहम्मद सिराज केवल बारहमी पास है, खेल में रुचि होने की वजह से उन्होंने खेल को ज़्यादा महत्त्व दिया। उन्होंने अपने शुरू की पढ़ाई सफा जूनियर कॉलेज से की, जो की नामपल्ली हैदराबाद में है वहाँ से पूरी की है। आपको बता दें की मोहम्मद सिराज का बचपन से ज्यादातर वक़्त क्रिकेट खेलने में बिता इस कारण से वे ज्यादा पढाई पर ध्यान नहीं दे पाए। हालाँकि उन्हें क्रिकेट से ज्यादा इतना प्यार है की वे अपना ज्यादातर वक़्त सिर्फ क्रिकेट खेलने में ही बिताते है।

मोहम्मद सिराज का घरेलू क्रिकेट करियर

परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक ना होने की वजह से मोहम्मद सिराज कभी क्रिकेट अकैडमी जॉइन नहीं कर पाये | वह गली मोहल्ले में ही क्रिकेट खेला करते थे। उनका प्रदर्शन बचपन से ही क्रिकेट में काफ़ी सहनीय रहा है। उनके क्रिकेट से लगाव के बारे में उनके बड़े भाई को जानकारी थी। वह अपनी पढ़ाई से भी ज़्यादा समय र्क्रिकेट को देते थे। उनके बड़े भाई ने ही सिराज को क्रिकेट में आगे बढ़ने की सलाह दी थी।

सिराज को शुरुवाती समय में बल्लेबाज़ बन्ना था। वह बल्लेबाज़ के तोर पे खेलते थे लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि उनकी गेंदबाज़ी काफ़ी शानदार है इस बात का आभास होने पर उन्होंने गेंदबाज़ी प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी। उनके बेहतरीन खेल को देख के उन्हें चारमीनार क्रिकेट क्लब में खेलने के लिए बुलाया गया था। वहाँ के मैच में उन्होंने 5 विकेट लिये थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया था।

कुछ समय बाद उन्हें अंडर- 23 क्रिकेट मैच के लिए चुना गया। इसके बाद सिराज ने वरिष्ठ क्षेत्रीय पक्ष के लिए खेला। 2015 में सिराज ने रणजी ट्रॉफी खेला जिसमे उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा, जिसके बाद उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

साल 2016 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी दोबारा खेला और लोगों के दिलों में वापस से छाप छोड़ गये और उन्हें आगे खेलने का नसीब प्राप्त हुआ। इसके बाद उन्हें आईपीएल खेलने का मौक़ा मिला जिसमे उन्हें हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में खरीद लिया। IPL में अच्छा करने के बाद उनका चुनाव भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ।

मोहम्मद सिराज का वनडे करियर

उन्हें 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे मैच के लिए टीम में चुना गया। 15 जनवरी 2019 को एंडिलेंड ओवल में उन्होंने अपना पहला वनडे डेब्यू दिया, जिसमे वो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एक भी विकेट नहीं ले पाए , हलाकि भारत कोहली के ज़ोरदार शतक से 6 विकेट से मैच जीत लिया था। उसके बाद 2022 फ़रवरी में उन्होंने वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ मैच खेला।

अपने शानदार और तेज़ गति से गेंद फेकने के कारण, बाकियो से बेहतर प्रदर्शन देते हुए सिराज ने लोगो के दिलो में एक वनडे गेंदबाज़ के तौर पे अच्छी जगह बना ली। सिराज ने 2022 में कुल 12 मैचेस खेले, जिसमे उन्होंने 18 विकेट 24/4.45 की औसत से लिये। उन्हें साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत “प्लेयर ऑफ़ थे सीरीज” का ख़िताब मिला।

मोहम्मद सिराज का T20 करियर

सिराज का काफ़ी अच्छा प्रदर्शन होने के कारण तथा घरेलू क्रिकेट में काफ़ी अच्छा खेलने की वजह से, सिराज को टी20 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलने को चुना गया। नवंबर 2017 में उनका न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 डेब्यू हुआ। उसके बाद से सिराज ने कुल दो टी20 मैच और खेले और 2 विकेट लिये। उन्होंने 2021 और 2020 में IPL में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उन्हें नवंबर 2021 में टी20 खेल में वापस से आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सिराज ने उस खेल में कुल 39 रन लिए तथा 1 विकेट लिया था।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

मोहम्मद सिराज का टेस्ट करियर

दोस्तों मोहम्मद सिराज के टेस्ट करियर की बात की जाये तो सिराज ने कुल 21 मैच खेले है, उन्होंने 30.24 की औसत से कुल 59 विकेट लिये हैं, लगभग 3.27 रन प्रति ओवर दिये है, जिसमे उनका 60 रन पे 5 विकेट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ा है।

मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर

सिराज सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेकने वाले गेंदबाज़ है। उन्होंने 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, तबसे वो कुल 70 मैचेस खेल चुके है। उन्होंने कुल 67 विकेट चटकाए है वो भी 31.21 की औषत से, उस समय उनकी इकनॉमी 8.63 थी। मोहम्मद सिराज ने सनराइडर्स हैदराबाद की तरफ़ से 5 मैचों में 20 ओवर में 69 डॉट बॉल और 8 विकेट लिए।

मोहम्मद सिराज का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर

मोहम्मद सिराज ने 4 नवंबर 2017 को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था, जिसमे उन्होंने 53 रन, चार ओवरों में बनाये थे । उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 15 जनवरी 2019 को अपना वनडे डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 26 दिसंबर 2020 को किया था। एशिया कप 2023 के फाइनल में उन्होंने 16 गेंदों में 5 रन लिए और चामिंडा वास के रिकॉर्ड की बराबरी की।

मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति

सिराज की कुल संपत्ति 48 कड़ोड़ से ऊपर की है। उनके इनकम का स्रोत बीसीसीआई, आईपीएल, ब्रांड प्रमोशन और सोशल मीडिया है। उनकी सालाना कमाई कुल 3 करोड़ की है। उनके पास गाड़ियों का एक मिनी कलेक्शन भी है, उनका हैदराबाद में लक्ज़री डिज़ाइनर घर है।

मोहम्मद सिराज की गर्लफ्रेंड

जब से मोहम्मद सिराज हाल ही में ऐसा कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 06 विकेट लिया था, तब से इंटरनेट पर सभी इनके बारे में ही बात करने लग गए थे। ऐसे में सब का यही सवाल था की मोहम्मद सिराज की आखिर कोई गर्लफ्रेंड भी है या नहीं। बॉलीवुड की एक्ट्रेस शरधा कपूर ने इनके बारे में तारीफ़ सोशल मिडिया पर की थी। हालांकि आपको बता दें की मोहम्मद सिराज के अभी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं, या बात को मीडिया में अभी कोई नहीं जानता है। और यह बात अभी भी कई लोगो के लिए सुलझा हुआ है।

मोहम्मद सिराज से जुड़ा रोचक तथ्य

  • उनका जन्म हैदराबाद के एक गरीब परिवार में हुआ था |
  • वह अपने माता पिता से काफ़ी लगाव रखते है, उन्होंने ने ही उनकी क्रिकेट में आगे जाने में मदद की।
  • उन्होंने बचपन में खुदसे ही अभ्यास किया किया था, क्यूकी उनके पास कोच के पैसे नहीं थे।
  • वह शुरुवात में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे। 
  • बचपन में पढ़ाई में ना एक होने के कारण उन्हें अपनी माँ से काफ़ी पिटाई भी मिली है।
  • उनकी इच्छा थी की अपनी कमाई राशि से वह अपने घरवालों के लिए एक नया घर ख़रीदेंगे।
  • सिराज को 2017 में 2.6 कड़ोड़ का IPL कॉंट्रैक्ट मिला था।
  • क्रिकेटर के तोर पे सिराज की पहली कमाई मात्र 500 रुपये थी।

निष्कर्ष:

मोहम्मद सिराज ने अपने जीवन में कड़ी मेहनत करके काफ़ी सफलता प्राप्त की, उनका जीवन शुरुवाती समय में अच्छा नहीं था परंतु उन्होंने अपने मेहनत से और हुनर से अपने जीवन का उद्धार किया, आज के समय में मोहम्मद सिराज अनेक तरह के मैचों में हिस्सा लेते है और अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लेते है। 

आज सिराज भारत के बच्चो तथा बड़ो के लिए प्रेरणा का सोर्स बन चुके है। क्रिकेट में रुचि रखने वाला हर वक्ति उनकी तरह की गेंदबाज़ी करना चाहता है। वह अब काफ़ी प्रसिद्ध गेंदबाज़ है, गेंदबाज़ी के साथ उनकी बल्लेबाज़ी भी अच्छी है। ऊपर लिखे आर्टिकल में आपको सिराज के जीवन से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातें पता चल जायेंगी। सिराज के बारे में जानने के लिए दोबारा इस पेज पर ज़रूर आय अपना क़ीमती समय देने को बहुत बहुत शुक्रिया।

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment