Advertisements

Who is Alyssa Carson Nasa Mars Mission: (एलिसा कार्सन) मंगल कि सतह पर रखेंगी पहला कदम, पहली महिला एस्ट्रोनॉट, जाने समस्त जानकारी

Who is Alyssa Carson Nasa : Alyssa Carson kaun Hai? मंगल ग्रह पर किस वूमेन एस्ट्रोनॉट को भेजा जाएगा? नासा के द्वारा मंगल ग्रह पर पहली बार भेजी जाएगी कोई वूमेन एस्ट्रोनॉट

नासा के द्वारा अंतरिक्ष में विभिन्न प्रकार की खोज की जा रही हैl जल्द ही नासा के द्वारा मंगल ग्रह पर पहली महिला एस्ट्रोनॉट भेजने की तैयारी की जा रही हैl महिला एस्ट्रोनॉट के द्वारा मंगल ग्रह पर खोज की जाएगीl आज तक कोई भी मंगल ग्रह पर ह्यूमन नहीं जा पाया है। नासा के द्वारा ह्यूमन को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक अमेरिका की एलिसा कार्सन (Who Is Alyssa Carson Nasa) को मंगल ग्रह पर जाने का मौका दिया जा रहा है। चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं कि एलिसा कार्सन कौन है और नासा के द्वारा इन्हें मंगल ग्रह पर भेजने के लिए क्यों चुना गया है। पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Who is Alyssa Carson Nasa

नासा का मंगल ग्रह मिशन क्या है?

पिछले कुछ सालों में नासा के द्वारा काफी बड़े प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा रहे हैं। नासा के द्वारा जल्द ही मंगल ग्रह पर पहले ह्यूमन भेजने का सपना पूरा किया जाएगा । दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की मंगल ग्रह पर आज तक कोई भी ह्यूमन नहीं भेजा गया है। नासा के द्वारा मंगल मिशन के तहत मंगल ग्रह के बारे में खोज की जाएगी ।

Also Read This : क्या है ह्यूमेन ai पिन? आइए जाने घड़ी की तरह हाथ में पहने कंप्यूटर जानें इस शानदार गैजेट के बारे में

जिसके लिए दुनिया का पहला एस्ट्रोनॉट मंगल ग्रह पर भेजा जाएगा और यह एस्ट्रोनॉट महिला होगी। जिनका नाम एलिसा कार्सन है। मौजूदा समय में यह है नासा की उस टीम का हिस्सा है, जो मंगल मिशन और उसमें इसके बारे में रिसर्च कर रहा है। नासिक के द्वारा एलिसा कार्सन को मंगल ग्रह पर उतारने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

एलिसा कार्सन कौन है? (Who is Alyssa Carson Nasa)

एलिसा कार्सन मूल रूप से अमेरिका की रहने वाली है और मौजूदा समय में यह फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कर रही है। एक इंटरव्यू में एलिसा कार्सन ने यह जानकारी दी थी कि वह बचपन से ही एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी। बचपन से इन्हें मंगल ग्रह पर जाने का काफी ज्यादा शोक था।

इन्होंने बताया कि जब वह 12 वर्ष की थी, तो वह टीवी पर बैकयार्डिगन्स नामक शो देखा करती थी। जो स्पेस और रिसर्च पर आधारित था। इस शो में वूमेन को मंगल ग्रह पर जाकर खोज करते हुए दिखाया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलिसा कार्सन काफी सालों से मंगल ग्रह पर जाने की तैयारी कर रही है और नासा की प्रमुख रिसर्च टीम में भी शामिल है। यह मात्र अभी 22 वर्ष की ही है।

नाम (Name)एलिसा कार्सन (Alyssa Carson)
जन्म (Date of Birth)10 March 2001
जन्म स्थान (Place of Birth) Hammond Louisiana (USA)
उम्र (Age)22 वर्ष
नेटवर्थ (Net Worth)$45 MILLION 
पिता का नाम (Father Name)Bert Carson

मंगल ग्रह पर एलिसा कार्सन को कब भेजा जाएगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की नासा के द्वारा कुछ समय पहले मंगल ग्रह पर खोज के लिए अपोलो मिशन भेजे गए थे। अपोलो मिशन के प्रसाद नासा अब वूमेन को मंगल ग्रह पर भेजने की पूरी तैयारी कर चुका है। बताया जा रहा है कि साल 2024 में नासा के द्वारा वूमेन को चांद पर भी भेजा जाएगा और इसके लिए भी पूरी प्लानिंग कर ले गई है।

आर्टेमिस मिशन के अंतर्गत नासा के द्वारा चांद पर महिला एस्ट्रोनॉट भेजी जाएगी और उसके बाद मंगल ग्रह पर एलिसा कार्सन को भेजा जाएगा। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह जानकारी दी है की नासा के द्वारा किसे मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी की जा रही है। नासा के द्वारा जल्द ही अपने मिशन को शुरू किया जाएगा।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत के अलावा पूरी दुनिया की निगाहें नासा के इस मिशन पर है। ऐसा पहली बार होगा की मंगल ग्रह पर कोई हयूमेन जाएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट करने लोगों के साथ भी शेयर करना ताकि उन्हें भी नासा के इस नए मिशन के बारे में जानकारी मिल सकें।

आइये इनके बारे भी जाने-

Alyssa Carson Social Media Links

InstagramLink
TwitterLink

Leave a Comment