Advertisements

World No Tobacco Day 2023 Theme, Messages & Slogans: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोट्स भेजकर फैलाएं जागरूकता, लोगों को तंबाकू से करें सावधान! | World No Tobacco Day Quotes in Hindi

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोट्स, श्लोगन, व संदेश, World No Tobacco Day Quotes in Hindi, World No Tobacco Day 2023 Slogans in Hindi, World No Tobacco Day 2023 Theme In Hindi, Tobacco Slogans In Hindi, Slogans On Anti Tobacco Day In Hindi, Anti Tobacco Day 2023 Quotes In Hindi, World No Tobacco Day Theme In Hindi

World No Tobacco Day 2023 Quotes In Hindi: विश्व भर में 31 मई का दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज 31 मई 2023 के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है।

Advertisements

विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने का सबसे प्रमुख उद्देश्य दुनियां भर के लोगों को तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करने के लिए प्रेरित करना है साथ ही साथ तंबाकू के उपयोग से होने वाली बीमारियां और खतरे के बारे में जागरूक करना भी है।

इन उद्देश्यों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल एक नई थीम के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व तंबाकू दिवस मनाने की शुरुआत साल 1988 में हुई। साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू के उत्पादन और उपयोग पर नियंत्रण करने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा की।

इस सार्वजनिक घोषणा के बाद पहली बार 7 अप्रैल 1988 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। हालांकि 31 मई 1988 को आखिरकार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषणा कर दी गई कि हर साल 31 मई का दिन ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

तब से 1989 से लगातार प्रतिवर्ष 31 मई का दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) के रूप में मनाया जाने लगा।

आज 31 मई 2023 का दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्लोगन और कोट्स (World No Tobacco Day Quotes In Hindi Slogans) लेकर आए हैं जिनके जरिए आप लोगों को तंबाकू से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक कर सकते हैं।

विश्व तंबाकू दिवस पर इन संदेश (World No Tobacco Day Slogans In Hindi) के जरिए आप लोगों को तंबाकू ना उपयोग करने की सलाह दे सकते हैं।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम (World No Tobacco Day 2023 Theme in Hindi) –

World no tobacco day quotes in hindi

इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं! (We Need Food, Not Tobacco!)” निर्धारित की गई है जिसका प्रमुख उद्देश्य विश्व भर में हो रहे तंबाकू उत्पादन को सीमित करना तथा तंबाकू के स्थान पर फसल उत्पादन को बढ़ावा देना है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह थीम इसलिए निर्धारित की है ताकि दुनिया भर के किसानों को तंबाकू उत्पादन तथा उपभोग से होने वाले खतरे और नुकसान के बारे में समझाया जा सके तथा उन्हें खाद्य फसल उत्पादन के लिए जागरूक किया जा सके।

आपको बता दें कि जब पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया था तब उसकी थीम “तंबाकू या स्वास्थ्य: स्वास्थ्य चुनें! (Tobacco Or Health: Choose Health!)” निर्धारित की गई थी हालांकि अब प्रतिवर्ष एक नई थीम के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

इस बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम We Need Food Not Tobacco इसलिए रखी गई है ताकि लोगों को तंबाकू के उत्पादन के प्रति सचेत कर उन्हें इनके खतरों की चेतावनी दी जा सके। लोग अपने आर्थिक स्वार्थ के लिए तंबाकू का उत्पादन कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके हमारी युवा पीढ़ी अपने भविष्य को खतरे में डाल रही है इसीलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस विषय के जरिए एक पहल की है ताकि इन लोगों को तंबाकू के खतरे की चेतावनी देकर तंबाकू का उत्पादन सीमित किया जा सके।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोट्स (World No Tobacco Day Quotes In Hindi) –

तंबाकू से रखना दूरी,
स्वास्थ्य के लिए है बहुत जरूरी, 

आओ मिलकर संकल्प करें, तंबाकू सेवन बंद करें!

No Tobacco Day 2023!
जिंदगी को धुएं में ना उड़ाएं,
धूम्रपान का नशा छुड़ाएं!

इसी में आपकी भलाई है,
क्योंकि कैंसर बहुत दुखदाई है!

तंबाकू का परित्याग करें,
धूम्रपान का सेवन बंद करें!
धूम्रपान आपके लिए,
पर खतरा सबके लिए!

धूम्रपान से केवल आपको ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार और आपके आसपास लोगों को भी खतरा है क्योंकि यह धुआं सांस के जरिए उनके फेफड़े में पहुंचकर कैंसर जैसी दर्दनाक बीमारियां पैदा करता है!

इसलिए इससे सावधान रहें खुद भी बचें, अपने परिवार को भी बचाएं!
तंबाकू की खेती से अब मौत परोसी जाती है,
मौत के मुंह में डाल सभी को तंबाकू उगाई जाती है!

जब तक नहीं लगेगी इसके उत्पादन पर रोक,
तब तक नहीं लगेगी इसके खतरे पर लगाम!

पूरी दुनिया को देना है बस एक ही पैगाम!
बंद करो तंबाकू उत्पादन, फसलों पर दो ध्यान!
मत लगाइए खुद को आग,
धूम्रपान का करिए त्याग!

धूम्रपान से मुक्ति, बीमारियों से मुक्ति!
आज ही तंबाकू सेवन और धूम्रपान छोड़ें!
जीवन का रुख मोड़ दीजिए,
तंबाकू सेवन छोड़ दीजिए!

जहरीली चीजों से नाता,
बिल्कुल अपना तोड़ दीजिए!

इसी में आपकी और आपके पूरे परिवार की भलाई है!
क्योंकि तंबाकू ने पता नहीं कितने परिवार में आग लगाई है!
तंबाकू की लत लगाना,
मतलब अपनी मौत को गले लगाना!

अगर आप अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हैं तो आज ही तंबाकू का सेवन छोड़ दीजिए वरना यह आपके साथ साथ आपके पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया!

तंबाकू से नाता तोड़ें, स्वास्थ्य से नाता जोड़े!
तंबाकू सेवन छोड़कर,
खुद पर ही उपकार करें!

धूम्रपान की आदत छोड़े,
खानपान से प्यार करें!!

अच्छे खान पान की लत लगाइए!
तंबाकू की आदत को दूर भगाइए!!
गुटका तंबाकू और सिगरेट पहुंचाते नुकसान,
सेवन से कैंसर होता है जा सकती है जान!

गुटखा सिगरेट और तंबाकू से दूर रहें!
जो तंबाकू का सेवन करते हैं,
वह कैंसर की मौत मरते हैं!

अब आपको चुनना है कि,
जिंदगी चाहिए या मौत!!
कुछ लोग इस भ्रम में हैं कि वह सिगरेट जला कर पीते हैं!
लेकिन सही मायने में यह सिगरेट आपको जला रही है!

अपने आप को आग लगाना बंद कीजिए!
धूम्रपान का सेवन आज ही छोड़िए!
सिगरेट का धुआं कलेजे को राख कर रहा है,
फिर भी तू अपनी जिंदगी खुद खाक कर रहा है!

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है!
धूम्रपान से कैंसर जैसी जघन्य और खतरनाक बीमारी होती है!
गुटखा खाकर, पान चबाकर नहीं बढ़ेगा सम्मान!
उल्टा कैंसर हो जाएगा चली जाएगी जान!!

इसलिए आज से अपनी सेहत का दो ध्यान!
धूम्रपान से दूरी रखो, छोड़ो गुटका पान!!

तंबाकू से खतरा है! खतरा मोल मत लीजिए!!

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नारे (World No Tobacco Day Slogans In Hindi)

तंबाकू चबाना, मतलब जीवन गवाना!

गुटका पान तंबाकू चबाने से मुंह का कैंसर होता है!
तंबाकू भी मानेगी हार,
कोशिश तो करिए एक बार!!

आज ही नशा छोड़ने का संकल्प लीजिए!
तंबाकू गुटके ने ले ली लाखों लोगों की जान,
फिर भी नहीं हो रहे हैं न जाने क्यों लोग सावधान!

अगर अपनी जान गवानी है तभी तंबाकू को हाथ लगाइए!
अगर अपनी जिंदगी जीनी है तो तंबाकू से दूर हो जाइए!!

आज ही तंबाकू और धूम्रपान छोड़ने का संकल्प लीजिए!!
तंबाकू हटाओ, देश के युवाओं को बचाओ!

तंबाकू पर प्रतिबंध लगाओ!
धीमा जहर है, लेता है जान,
तंबाकू की यही पहचान!!

नहीं बढ़ेगी इससे शान,
ना ही होगा कोई कल्याण!!

तंबाकू से नाता तोड़ो, निज जीवन से नाता जोड़ो!
तंबाकू से रखिए दूरी,
स्वास्थ्य के लिए है बहुत जरूरी!

Say No To Tobacco!

तो दोस्तों आज इस लेख के जरिए हमने आपको विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्लोगन तथा कोट्स (World No Tobacco Day Quotes In Hindi) के बारे में बताया है उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा।

HomeGoogle News

Leave a Comment