Advertisements

मदर्स डे पर निबंध इतिहास एवं महत्व | Mother’s Day Essay in hindi

मातृ दिवस (मदर्स डे) पर निबंध Mother’s day essay in hindi, मदर्स डे का इतिहास और महत्त्व (Mother’s day history Facts & significance in hindi)

हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता है होगा मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदर्स डे मातृशक्ति को समर्पित एक विशेष दिन होता है।

Advertisements

इस बार मदर्स डे 14 मई 2023 को मदर्स डे मनाया जाएगा। हालांकि मां के त्याग और बलिदान के प्रति कृतज्ञ होने के लिए कोई खास दिन नहीं होता लेकिन मदर डे के रूप में मातृशक्ति के प्रति विशेष कृतज्ञता व्यक्त की जाती है और समाज तथा परिवार में उनकी भूमिका का सम्मान किया जाता है। तो चलिए आज इस लेख के जरिए हम आपको मदर्स डे से संबंधित पूरी जानकारियां देते हैं और मातृ दिवस पर निबंध Mother’s Day Essay in Hindi भी साझा करते हैं।

अगर आप मदर्स डे पर कोट्स और कविता की तलाश में है तो ब्लू लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

मदर्स डे पर निबंध (Mother’s day Essay in hindi)

प्रस्तावना : मातृ दिवस , यह 2 शब्दों से मिल कर बना है।  मातृ यानि माँ और दिवस यानि दिन , इसका मतलब है माँ का दिन। हर जगह यह दिन अलग अलग तरीकों से मनाया जाता है परन्तु इसका उद्देश्य एक ही होता है। विश्व भर में यह दिन मई माह के दूसरे रविवार  मनाया जाता है , इस दिन को मानाने का प्रमुख उद्देश्य माँ के प्रति सम्मान और और प्रेम प्रदर्शित करना है। 

माँ अपने बच्चे की पहली शिक्षक होती है और पहली मित्र भी। माँ अपने बच्चे के जन्म बाद उसका पूरे दिल और आत्मा से पालन – पोषण करती है। माँ हमेशा से अपने बच्चे के हाव – भाव  समझती है , वह बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चे से खुद से ज़्यादा प्रेम करती है। खुद से पहले अपने बच्चे की ज़रुरत को पूरा करती है। बच्चे के जन्म के बाद एक माँ पूरा संसार ही उसका बच्चा होता है, इसलिए बच्चों का भी दायित्व बनता है कि वह अपनी माँ का सम्मान करे और उनका ख्याल रखे |

कब आता है मदर्स डे ?

हर वर्ष मदर्स डे को विश्व भर में मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, यह दिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस साल यानी 2023 को यह दिन 14 मई को मनाया जा रहा है। यह दिन हर माँ के लिए ख़ास होता है।

Kyu-manaya-jata-hai-Mothers-day-in-hindi

क्यों मनाया जाता है मदर्स डे ?

माँ और बच्चे के बीच का रिश्ता बच्चे के जन्म से पहले ही बन जाता है और बच्चे के जन्म के बाद बच्चे की सारी देखरेख माँ ही करती है। माँ अपने बच्चे की हर ख्वाहिश पूरी करती है, अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा देती है , हर बुराई से बचती है, ज़रुरत पड़ने पर माँ थोड़ी डाट भी लगाती है। बच्चो का सपना पूरा करने के लिए हर कोशिश करती है, उच्च शिक्षा दिलाती है वह अपनी परवाह किये बिना अपना सारा जीवन केवल अपने बच्चे का जीवन बेहतर बनाने में लगाती है। हर परिश्थिति में माँ अपने बच्चे का सहारा बनकर रहती है। अपने बच्चे के विकास में माँ का बहुत बड़ा योगदान है। 

यदि हम दुनिया की सारी वस्तुएँ/खुशियां भी माँ के चरणों में लाकर रख दे तब भी हम उन एहसानो का कर नहीं चुका पाएंगे जो माँ हमारे जन्म के पहले से करती आ रहीं है और करती रहेंगी। हमारे जीवन में माँ का स्थान सबसे ऊंचा है उनको इस बात का एहसास करने के लिए यह दिन पूरे वर्ष में एक बार मदर्स डे के नाम से मनाया जाता है।

मदर्स डे का इतिहास (History of Mothers Day)

मदर डे की शुरुआत UK से मानी जाती है। अमेरिकी कार्यकर्ता अन्ना जार्विस ने मदर्स डे की शुरुवात की। वह अपनी माँ से बहुत प्रेम करती थी तथा उन्हें अपना आदर्श मानती थी। अन्ना जार्विस ने अपनी माँ के देहांत के बाद अपनी माँ को याद करते हुए यह दिन मनाया और वह ये दिन हर वर्ष मानती थी। यह बात यूरोप तक पहुँची और यूरोप वासियो ने  मदरिंग डे कहना शुरू कर दिया।

माँ के लिए ऐसा समर्पण देख 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति ने औपचारिक रूप से यह ऐलान कर दिया की मदर्स डे हर वर्ष मनाया जाएगा , इसके लिए अमेरिकी संसद में कानून पास हुआ तथा यह फैसला लिया गया की मई महीने के दूसरे रविवार को कर साल मदर डे मनाया जाएगा। दुनिया के अन्य देशो ने भी इस दिन को स्वीकार करा और अब 46 देशो में यह दिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

मदर्स डे का महत्व

एक बच्चे और उसकी माँ के बीच का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है , जैसे एक पेड़ को स्वस्थ रूप से उगने के लिए जल की आवश्यकता होती है वैसे ही एक बच्चे को अच्छा इंसान बनाने के लिए माँ की परवरिश की आवश्यकता होती है। जो संस्कार और परवरिश एक माँ अपने बच्चे की करती है वैसी परवरिश कोई नहीं कर सकता। माँ को हर वक़्त अपने बच्चे की चिंता रहती है। माँ बच्चे के जन्म से लेकर आखिरी दम तक देख रेख करती है।

यह सब कार्य माँ बिना स्वार्थ के करती है , उन्हें इन सभी कार्यो के बदले केवल बच्चे का प्यार चाहिए होता है। इसलिए हम लोगो का कर्त्तव्य बनता है कि हम कोई ऐसा काम न करे जिससे माँ दुखी हो। कभी कोई ऐसा काम ना करे जिससे माँ को झुकना पड़े ,तथा माँ के कठिन समय में कभी उनका साथ ना छोड़े। तभी हम इस दिन के महत्व को समझ सकेंगे।

मातृ दिवस पर 10 वाक्य (10 LINES ON MOTHER’S DAY IN HINDI)

  1. मातृ दिवस विश्व भर में हर वर्ष 14 मई को मनाया जाता है।
  2. यह दिन मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
  3. माँ अपने बच्चे के लिए बिना किसी स्वार्थ के अपना जीवन समर्पित कर देती है।
  4. पूरी दुनिया में केवल माँ ही  हैं जो किसी भी परिस्थिति में अपने बच्चे का साथ कभी नहीं छोड़ती।
  5. यह दिन माँ के प्रति सम्मान तथा प्रेम दिखने का है।
  6. माँ द्वारा किये गए कार्यो का हम कर चुका नहीं सकते पर हम इस दिन उन्हें  उपहार देकर और प्यार से धन्यवाद् कहकर इस दिन को उनके लिए ख़ास बना सकते हैं।
  7. पूरी दुनिया में यदि हमे कोई सबसे ज़्यादा प्रेम करता है तो वह केवल माँ है।
  8. भगवान् घर घर नहीं पोहोच सकते इसलिए उन्होंने माँ बनायीं , केवल माँ ही ऐसी हैं जिनके आगे भगवान् भी अपना शीश झुकाते है।
  9. हमे माँ का सम्मान करना चाहिए क्योकि माँ को दुखी करना भगवान् को दुखी करने  के सामान है।
  10. सभी दिन मातृ दिवस है पर यह दिन हमारी  ज़िन्दगी में माँ की एहमियत दर्शाने के लिए मनाया जाता है।

निष्कर्ष

माँ परिवार के लिए एक वरदान है। माँ परिवार की खुशियों का स्त्रोत है। हम सभी की खुशियों का कारण माँ है। माँ के प्रेम और संस्कारो के कारण हम में अच्छे गुण आते है। हमारे सोचने के ढंग के पीछे माँ द्वारा दिए गए संस्कार होते हैं , जिसके कारण हम समाज में एक अच्छे इंसान बनते हैं। इसलिए  मातृ दिवस मानना और भी आवश्यक है , जिससे हम सभी के व्यस्त जीवन में माँ के प्रति पूर्ण समर्पित होकर इस दिन को हर्ष – उल्लास के साथ मनाये।

FAQ

मदर्स डे 2023 में कब मनाया जाएगा?

 मदर्स डे 14 मई को रविवार के दिन मनाया जाएगा।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

सर्वप्रथम मदर्स डे कब और कहा मनाया गया था?

मदर्स डे सर्वप्रथम सन 1908 अमेरिका में मनाया जाता है।

मदर्स डे किस दिन मनाया जाता है?

हर वर्ष मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

मदर्स डे सबसे पहले किसने मनाया था?

मदर्स डे सबसे पहले अन्ना जार्विस ने मनाया था।

HomeGoogle News

निबंध-

Leave a Comment