Quotes on National Safety Day Slogans in Hindi : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 पर नारे, सुरक्षा पर स्लोगन, सड़क सुरक्षा पर स्लोगन। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर कविता (National Safety Day Poem, Safety Slogan in Hindi, Slogan on National Safety Day in Hindi, Safety Slogan in Hindi)
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस भारत में प्रत्येक वर्ष 4 मार्च के दिन मनाया जाता है। 4 मार्च के दिन ही राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत भी होती है। इस दौरान एक सप्ताह तक लगातार सुरक्षा अभियान चलाए जाते हैं।
औधोगिक कार्य स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए साल 4 मार्च सन 1972 को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी।
दरअसल 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council) की स्थापना हुई थी जिसके कारण राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने के लिए 4 मार्च का दिन ही चुना गया।
भारत में औद्योगिक कार्य स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन भारतीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने व्यापक स्तर पर इस सुरक्षा अभियान की शुरुआत की थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एवं सप्ताह के दौरान देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।
इस दौरान कई बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर भाषण भी दिए जाते हैं। सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में लोग राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर नारे स्लोगन एवं कविता (National Safety Day Slogan In Hindi) की तलाश करते हैं।
इसीलिए आज इस लेख के जरिए हम आप के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर स्लोगन (National Safety Day Slogans In Hindi) अर्थात सुरक्षा दिवस पर कविता और नारे लेकर आए हैं।
इसीलिए आज इस लेख के जरिए हम आप के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर स्लोगन (National Safety Day Slogans In Hindi) अर्थात सुरक्षा दिवस पर कविता और नारे लेकर आए हैं।
- होली पर कोट्स, कविता और खूबसूरत शायरी के जरिए भेजें होली 2024 पर्व की शुभकामनाएं
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर शायरी, कोट्स और कविताएं
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर स्लोगन नारे (National Safety Day Slogans in Hindi)
इस दुनिया में जीवन से बढ़कर कोई चीज नहीं है, जीवन के बाद हर एक लीला हर समाप्त हो जाती है। जब तक आपका जीवन है तभी तक आप इस दुनिया का आनंद उठा सकते हैं। इसलिए अपने दुर्लभ जीवन के साथ कोई भी खिलवाड़ना करें। कार्यस्थल पर अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें, सतर्क रहें और सुरक्षा के सभी बताए गए नियमों का पालन करें।
आपका जीवन आपके परिवार के लिए भी है अनमोल! इसलिए कभी जान बूझ कर कोई भी खतरा ना लें मोल! हमेशा सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
आपका जीवन केवल आपका जीवन नहीं है बल्कि आपके जीवन के साथ ही आपके पूरे परिवार का जीवन भी जुड़ा हुआ है। इसलिए कोई भी खतरा मोल लेने से पहले एक बार अपने परिवार के बारे जीवन की हार में जरुर सोच लें। सड़क पर निकलते समय हेलमेट जरुर लगाए, कार की ड्राइविंग करते समय अपनी सीट बेल्ट जरुर बांधे और कार्यस्थल पर भी अपनी सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें। आपकी सुरक्षा आपके परिवार के भविष्य की सुरक्षा भी होगी।
आज सुरक्षित, कल सुरक्षित! जीवन का पल पल सुरक्षित!! स्वस्थ जीवन, सुरक्षित परिवेश! सुरक्षा तय करती है लंबी उम्र! सुरक्षा ही इस जीवन की पूंजी है! बिना सुरक्षा के जीवन व्यर्थ है!! जान बची तो लाख उपाय! सबसे पहले सतर्क हो जाय!! पर्यावरण, परिवेश सुरक्षित! निजी जीवन, निज देश सुरक्षित!! जीवन स्वर्णिम अवसर है, इस को यूं ही नहीं खोना! सुंदर भविष्य से पहले तुम स्वयं सुरक्षित होना!! सुरक्षा से जब टूटता नाता, जीवन ही समाप्त हो जाता! औद्योगिक कार्यस्थल पर लापरवाही आपके जीवन को जोखिम में डाल सकती है। इसलिए कार्यस्थल पर सदैव सतर्क रहें।
सतर्कता वह सुरक्षा कवच है जो सभी जोखिम से हमारी सुरक्षा कर सकती है। कहीं भी रहे, किसी के साथ! आपकी सुरक्षा, आपके हाथ! आपका जीवन केवल आपका नहीं है बल्कि आपके पूरे परिवार का भी है। इसलिए इसे संभाल कर रखिए। लापरवाही बुरी बला है! जिसने दुनियाभर को छला है!! जिसने कर दी लापरवाही! उसने अपनी जान गंवाई!! सबसे बड़ी पूंजी है स्वास्थ्य! सावधानी से लगती है हाथ!! निजी सुरक्षा से बगावत! मतलब अपनी मौत को दावत!! सुरक्षा के मापदंड अपनाए! हर जोखिम को दूर भगाएं!!
सुरक्षा दिवस पर नारे स्लोगन (Safety Slogan in Hindi)
- कहा जाता है कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है इसलिए एक सुरक्षित और बेहतर जीवन जीने के लिए सबसे पहले हमें अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा करनी चाहिए।
- सुरक्षा केवल भाग्य पर नहीं बल्कि सावधानियों पर निर्भर करती है।
- सुरक्षा में लापरवाही, आपने अपनी जान गंवाई!
- आपका सच्चा मित्र वही है जिसके साथ आप सुरक्षित महसूस कर सकें।
- सुरक्षा के साथ जुआ खेलना मतलब अपने जीवन को दांव पर लगाना। अपने जीवन को दांव पर मत लगाइए
- अपनी लापरवाही से केवल आप नहीं मरते हैं, बल्कि आपके पीछे आपका पूरा परिवार मरता है!
- आपकी व्यक्तिगत सुरक्षा केवल आपकी नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार का भविष्य तय करती है।
- आप अपनी निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाइए यह आपके परिवार की और भविष्य के सुरक्षा की जिम्मेदारियां उठाएगी।
- औजारों और मशीनों के पास कोई भी कार्य करने की क्षमता तो होती है लेकिन उनके पास दिमाग नहीं होता इसीलिए उनका इस्तेमाल सदैव हम करते हैं। ईश्वर ने हमें सोचने समझने की क्षमता दी है उसका इस्तेमाल करें और सावधानीपूर्वक मशीनों का इस्तेमाल करें।
भले ही घर से थोड़ी दूर हो जाना! लेकिन आप हेलमेट जरूर लगाना!!
जान है तो जहान है! यह कुदरत का वरदान है!!
अपनी सुरक्षा और सेहत का ख्याल रखें। कार्यस्थल पर सदैव चौंकाने रहे और मशीनों का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें।
कार्यस्थल पर सावधानीपूर्वक श्रम को अंजाम देने से आप दुर्घटना को डाल सकते हैं और एक आनंदमय तथा लंबा जीवन जी सकते हैं।
तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर स्लोगन (National Safety Day Slogans In Hindi) के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।
इन्हें भी पढ़ें–