रोहित शर्मा का जीवन परिचय, रिकार्ड्स | Rohit Sharma Biography In Hindi । Rohit Sharma International Sixes, ODI Runs, Centuries 2023

Advertisements

रोहित शर्मा का जीवन परिचय, रिकार्ड्स, नेटवर्थ (आयु, विवाह दिनांक, बायोग्राफी, फिल्म, वर्तमान टीम, पुरुस्कार) (Rohit Sharma Biography in hindi, Rohit Sharma Biography & Awards, Achievement, Age, Height, caste, net worth, family, wife, Personal detail, Life, Records)

दोस्तों आप क्रिकेट तो अवश्य ही खेलते होंगे और आप क्रिकेट के बेताब बल्लेबाज रोहित शर्मा को ना जाने ऐसा तो हो ही नहीं सकता जी हां रोहित शर्मा जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस है और यह भारतीय क्रिकेट टीम के एक नायाब नगीने हैं, इन दिनों रोहित शर्मा के चर्चे काफी सुनने को मिल रहे हैं।

दरअसल हाल ही में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 की कप्तानी सौंपी गई है। इस समय वह एशिया कप खेल रहे हैं। इस एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के दौरान एक बार फिर रोहित शर्मा अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रोहित शर्मा का क्रिकेट में फॉर्म बहुत खराब था जो कि भारतीय टीम के लिए गंभीर समस्या थी। लेकिन अब एशिया कप के दौरान रोहित शर्मा एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में आ गए हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ खेल रहे हैं।

दर्शन और सभी देशवासियों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा पिछले विश्व कप की तरह ही इस बार भी वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत का नेतृत्व करेंगे।

केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोहित शर्मा को सिक्सर किंग के तौर पर जाना जाता है। उनके बल्ले से बेहतरीन छक्के देखने के लिए उनके फैंस और दुनिया भर के दर्शक बेताब रहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार रोहित शर्मा ने अब तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कुल मिलकर 543 (International Sixes) छक्के मारे हैं।

इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन दोहरा शतक जड़ा है। और यह है, ऐसा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी है और यह अभी अपने क्रिकेट के करियर में कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे हैं, रोहित शर्मा की लाइव बहुत ही स्ट्रगलर लाइव रही है, इनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी था कि पैसों की कमी होने की वजह से इन्हें अपना घर छोड़कर अपने मां-बाप से दूर रहना पड़ा था फीस भरने के लिए भी इनके पास पर्याप्त पैसे नहीं होते थे।

लेकिन इन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से पूरी दुनिया भर में अपना नाम कमाया और इनका पूरा नाम रोहित गुरु नाथ शर्मा है, और इनका जन्म महाराष्ट्र के बस बसोड गांव में 30 अप्रैल 1987 को हुआ इनके पिता जी गुरु नाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट फर्म में एक केयरटेकर के पद पर कार्य करते थे और इनकी माता पूर्णिमा शर्मा है, जो की हाउसवाइफ है।

जैसे भारतवर्ष में लगभग सभी बच्चों को क्रिकेट खेलना पसंद होता है वैसे ही रोहित शर्मा को भी क्रिकेट खेलना पसंद था वह अपने बचपन में बहुत अधिक क्रिकेट खेलते थे इनके पिताजी के पास पैसों की बहुत कमी थी और दूसरा कोई इनकम का साधन भी उनके पास नहीं था जिसकी वजह से रोहित को अपने दादा के पास रहना पड़ता था रोहित अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते थे वह स्कूल से आने के बाद सीधा मैदान में आकर क्रिकेट खेलते थे।

तीन दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा ही है, तो चलिए दोस्तों ज्यादा समय जाया ना करते हुए हम आपको रोहित शर्मा के कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय से भरे जीवन के बारे में आज के इस आर्टिकल में बताते हैं।

रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit-Sharma-Biography-in-Hindi

रोहित शर्मा का संक्षिप्त जीवन परिचय (Rohit Sharma Biography in Hindi)

पूरा नाम (Full Name)रोहित गुरु नाथ शर्मा
उपनाम (Nick Name)रोहित
जन्मतिथि (Date of Birth)30 अप्रैल 1987
जन्म स्थान (Birth Place)बसोड़, नागपुर , महाराष्ट्र
आयु (Age)36 साल ( 2023 के अनुसार)
लंबाई (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight)72 kg
धर्म (Religion)हिंदू
स्कूल (School)स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट स्कूल, मुंबई
ज्युनियर कॉलेज मुंबई ,आवर लेडी वेलांकन्नी हाई स्कूल, मुंबई
शिक्षा (Education)इंटरमीडिएट
प्रोफेशन (Profession)भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम  में भूमिकाखिलाड़ी, कप्तान
फेमस शॉट (Famous Shot)पुल्ल शॉट
कोच (Coach)दिनेश लाड
अंतरराष्ट्रीय शुरुआत2007 में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट
कुल संपत्ति (Net WOrth)214 करोड़

रोहित शर्मा का जन्म और परिवार

30 अप्रैल 1987 को रोहित शर्मा का जन्म बसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र मैं हुआ इनकी माता पूर्णिमा शर्मा जी जो कि विशाखापट्टनम से है इनके पिता गुरु नाथ शर्मा केयरटेकर के पद पर एक ट्रांसपोर्ट फार्म हाउस में कार्य करते थे। उनके पिताजी की इनकम बहुत ही कम थी इसलिए रोहित शर्मा को बोरीवली में उनके दादा-दादी और चाचा चाची के पास रहना पड़ता था और वह ही रोहित का पालन पोषण करते थे। क्योंकि रोहित के पिताजी एक बच्चे का पालन पोषण करने में असमर्थ थे वह थोड़े दिन बीत जाने के दौरान अपने माता-पिता से मिलाप के लिए जाते थे इनके माता-पिता डोबिवली में एक किराए के मकान में रहते थे।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

छठी कक्षा के दौरान जब उनकी आयु 11 वर्ष थी उन्होंने अपनी गर्मियों की छुट्टियों के चलते बोरीवली के एक स्थानीय क्रिकेट क्लब में हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने यह हिस्सा एक बल्लेबाज के रूप में नहीं लिया बल्कि एक अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में इन्हें लिया गया क्योंकि उस समय क्लब के अंदर बहुत से गेंदबाज मौजूद थे।

शिविर में उनके कोच दिनेश लॉर्ड जी थे इन्होंने रोहित को स्वामी विवेकानंद स्कूल में दाखिला लेने का प्रस्ताव दिया क्योंकि यहां पर यह एक कोच के पद पर कार्य करते थे और यहां पर क्रिकेट खेलने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध थी।

Advertisements

इन्हें भी पढ़ें-

रोहित शर्मा का परिवार (Family Details in hindi)

पिता का नामगुरुनाथ शर्मा
माता का नामपूर्णिमा शर्मा
भाईविशाल शर्मा
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह दिनांक13 दिसंबर 2015
पत्नी का नामरितिका सजदेह
बेटी का नामस्मायरा (जन्म 2018)

रोहित शर्मा लव लाइफ और शादी (Rohit Sharma Love Life & Marriage)

रोहित शर्मा का नाम रितिका से पहले कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के अंदर एक लड़की के साथ घूमते हुए देखा गया था लेकिन यह फाइनल नहीं हुआ कि वह लड़की कौन है और रोहित की क्या लगती है स्कूली दिनों में रोहित एक लड़की से प्यार करते थे। और वह 11वीं कक्षा के दौरान उन्होंने इस लड़की को प्रपोज किया था लेकिन उनका यह संबंध अधिक दिनों तक नहीं चला 2 साल में ही उनका ब्रेकअप हो गया और उनकी प्रेमिका ने यह रिश्ता यहीं पर खत्म हो गया।

क्रिकेट की दुनियां में महारत हासिल करने के बाद रोहित का नाम एक ब्रिटिश मॉडल से भी जोड़ा गया जिनका नाम सोफिया हयात है, लेकिन इस रिलेशनशिप पर दोनों का कोई भी निर्णय नहीं रहा और यह बात यहीं पर खत्म हो गई।

अंत में इनका विवाह रितिका सजदेह से हुआ जो कि एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं रितिका सजदेह का जन्म 21 दिसंबर 1987 को हुआ इनके पिता का नाम बॉबी सजदेह और टीना सजदेह है, इनके भाई का नाम कुणाल सजदेह है, जो कि रिलायंस में एक मैनेजर के पद पर कार्य करते हैं, अपनी पढ़ाई समाप्त करने के बाद रितिका अपने चचेरे भाई की कंपनी कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट एक सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्य किया।

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

क्रिकेटर रोहित शर्मा का अंतर्राट्रीय क्रिकेट करियर

23 अप्रैल 2006 से उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अंतर्राट्रीय क्रिकेट में कदम रखा थ। 2007 में विश्व कप के बाद रोहित का 20 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। उस समय मुख्य सीनियर क्रिकेटरों को आराम दिया गया था। उस समय सुरैश रैना कैप्टन थे उन्हीं की अगुवाई में उनका टिम में चयन हुआ। वेस्टइंडीज में उन्होंने बहुत ही शानदान प्रर्दशन किया। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद 6 नवंबर 2013 में उन्होंने वेस्टंइडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में 177 रन बनाये जोकि उनका उच्चतम स्कोर था। यह स्कोर शिखर धवन के 187 के बाद सबसे अच्छा स्कोर था। सन 2018-19 में उन्हें टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।

वनडे मैचों में 250 रनों का स्कोर बनाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम है। कोलकत्ता में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रन बनाये थे। वह वनडे मैचों में 3 दोहरे शतक बनाने का कारनामा इन्हीं के नाम है। वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। टेस्ट क्रिकेट में 14 अर्धशतक 8 शतक 3300 रन बनाये हैं।

पहला टेस्ट डेब्यू मैच6 नवंबर 2013 कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ
पहला एकदिवसीय मैच23 जून 2007 आयरलैंड के साथ बेलफास्ट में खेला गया।
पहला एकदिवसीय कोल्लम23 जून 2007 को आयरलैंड के साथ
पहला अर्धशतक2007 में पाकिस्तान के साथ
पहला दोहरा शतक209 रन 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बनाया
2008 में श्रीलंका 70 रन बनाए
तिहरे शतक2009 में रणजी में
आईपीएल ट्रॉफी2015 में चेन्नई इंडियंस को हराकर

रोहित शर्मा का T20 करियर

इन्होंने अपना पहला T20 इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए खेला लेकिन यहां पर भी इन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन इनको दूसरे मैच के अंदर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका मिला और वहां पर इन्होंने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलते हुए मैच की समाप्ति ने रोहित ने 5 गेंदों में 8 रन बनाए और भारत को ऑस्ट्रेलिया से 15 रनों से जीत हासिल करवाई। उन्होंने टी20 मैचों में 29 अर्धशतक 4 शतको के साथ 3800 रन बनाये हैं।

पहला T202007 में इंग्लैंड के खिलाफ
दूसरा T20दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और इन्होंने यहां पर 50 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया के साथ कैमियो5 गेंद में 8 रन बनाकर भारत को जिताया
T20 फाइनल में कैमियो15 गेंदों में 30 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया और भारत को जीत हासिल करवाई
उस समय के कप्तानएमएस धोनी

आईपीएल में प्रर्दशन

सन 2008 में रोहित शर्मा ने 7 लाख पचास हजार डॉलर में डेक्कन चार्जर चार्जर टीम में शामिल हुये। उन्होंने 2008 में सबसे अधिक 404 रन बनाकर ऑरेंज कप भी जीता है।

रिकी पोन्टिग के बाद उन्होंने 2011 में मुम्बई इंडियन टीम में कप्तान के तौर पर शामिल हुये। उन्हीं की अगुवाई में मुंबई इंडियंन पांच बार 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। उनका नाम आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन के साथ उनका नाम भी शामिल है।

रोहित शर्मा के रिकार्ड, अवार्डस, उपलब्धियाँ (Records, Awards & Achievements)

  • 2015 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • 2020 में विजडन लिडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड से सम्मानित किया गया।
  • ईएसपीएन (ESPN) द्वारा 2013 और 2014 में शानदार 2 दोहरे लगाने पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय बल्लेबाज का खिताब दिया गया।
  • आईसीसी द्वारा 27 एकदिवसीय मैचों में 90 की स्टाईक और 57-30 की औसत से सर्वक्षेष्ठ प्रर्दशन करते हुये 1490 रन बनाने के लिये उन्हें 2019 में प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला।
  • एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक 264 रन बनाने का व्यक्तिगत रिकार्ड भी इन्हीं में नाम है।
  • 2019 इंग्लैड के वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 5 शतक मारने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।
  • सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम ही है। उन्होंने यह रन श्रीलंका (264, 208), आस्ट्रेलिया(209) के खिलाफ बनाये थे।
  • उन्होंने एकदिवसीय मैचों में सबसे अधिक 275 छक्के लगाये है।
  • उन्होंने अभी तक 6 आईपीएल ट्राफी जीती है जिसमें से 5 बार वह टीम के कप्तान थे।

निष्कर्ष (Conclusion):

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा आज का यह आर्टिकल आज के इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के एक नायाब नगीने रोहित शर्मा के जीवन परिचय से अवगत कराया जोकि भारत के एक अच्छे बल्लेबाज है। और इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाया है और कई मैच में भारत को जीत भी हासिल करवाई

अगर आपको हमारा आज का ही आर्टिकल पसंद आए तो इसे लाइक शेयर कमेंट अवश्य करें और इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी रोहित शर्मा के जीवन परिचय के बारे में पता चल सके और अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में कोई कमी नजर आए तो हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं हम आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Homepage Follow us on Google News

Leave a Comment