Advertisements

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय | Harmanpreet Kaur Biography in Hindi

कौन है हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय, परिवार, आयु, शादी (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi, Family, Age, Education, Net Worth, Career in hindi)

आज भारत की बेटियां हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। इस समय भारत की प्रतिभाशाली महिलाएं पुरुषों के कंधों से कंधा मिला कर चल रही हैं।

Advertisements

फिर चाहे सरकारी सेवाएं हों, विज्ञान और तकनीक हो, प्राइवेट रोजगार हो, भारतीय सेना हो या कि खेल-कूद आज लगभग हर सेक्टर में भारत की बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं।

खेल जगत में हरमनप्रीत कौर एक ऐसा ही नाम है जिसने आज पूरी दुनिया में बेहतरीन खेल प्रतिभा के जरिए भारत को एक नई पहचान दिलाई है।

हरमनप्रीत कौर एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो वर्तमान समय में क्रिकेट के T20 फार्मेट भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्वकप भी अपने नाम किया था।

क्रिकेट की दुनिया में खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण हरमनप्रीत कौर को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरमनप्रीत कौर T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से शतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

हाल ही में हरमनप्रीत कौर को पूमा ब्रांड का नया ब्रांड एम्बेसडर भी घोषित किया गया है। तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के जरिए भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi) के बारे में बताते हैं।

हरमनप्रीत कौर कौन हैं? जीवन परिचय (Who is Harmanpreet Kaur Biography in Hindi)

“हरमनप्रीत कौर” एक भारतीय महिला क्रिकेट ऑलराउंडर हैं, जो मौजूदा समय में T20 फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम की कप्तान भी हैं। बेहतरीन खेल प्रतिभा और प्रदर्शन के कारण साल 2017 में भारत सरकार नहीं है अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।

हरमनप्रीत कौर कौन हैं| Harmanpreet-Kaur-Biography-in-Hindi

हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Who is Harmanpreet Kaur bio, age, caste Education, family, father, mother name)

पूरा नाम (Full Name)हरमनप्रीत कौर भुल्लर
उपनामहरमन भुल्लर
पद एव प्रसिद्धिभारतीय बल्लेबाज
जन्म (Date of Birth)8 मार्च 1989
जन्म स्थान (Place of Birth)मोगा, पंजाब, भारत
उम्र (Age)33 वर्ष (2022)
ऊंचाई (Height)5 Ft 3 इंच
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)सिख
पेशा (Profession)भारतीय महिला बल्लेबाज
बल्लेबाजी की शैलीदायें हाथ की बल्लेबाज
गेंदबाजी की शैलीदायें हाथ की मध्यम तेज गति
जर्सी नंबर7 (भारत)
स्कूली शिक्षाज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी
शिक्षा (Education Qualification)स्नातक
कॉलेज (College)हंस राज महिला महा विद्यालय, जालंधर
कोच का नाम (Coach)कमलदीश सिंह सोढ़ी
पिता (Father Name)हरमंदर सिंह भुल्लर
माता (Mother Name)सतविंदर कौर
बहनहेमजीत कौर
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
नेटवर्थ (Net Worth)5 करोड़ भारतीय रुपये

हरमनप्रीत कौर का जन्म और शुरुआती जीवन–

भारत की बेहतरीन महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर 8 मार्च 1889 को पंजाब के मोगा में पैदा हुई थी हरमनप्रीत कौर के पिता जी का नाम “हरमंदर सिंह भुल्लर” है, जबकि इनकी माता का नाम “सतविंदर कौर” है।

इनके पिताजी वालीबाल और बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी भी रह चुके हैं जबकि इनकी माता एक साधारण गृहणी महिला हैं। कुछ सूत्रों के मुताबिक हरमनप्रीत कौर के पिता कोर्ट में क्लर्क के रूप में भी कार्यरत थे।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

हरमनप्रीत कौर का परिवार–

हरमनप्रीत कौर के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा दो भाई और एक छोटी बहन भी है जिसका नाम हेमजीत सिंह कौर है। इनकी छोटी बहन पंजाब के मोगा में स्थित गुरु नानक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

हरमनप्रीत कौर के भाइयों का नाम गैरी भुल्लर और रजविंदर भुल्लर है। उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार की श्रेणी में आता था।

हरमनप्रीत कौर की शिक्षा–

हरमनप्रीत की प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के मोगा से ही हुई। आगे चलकर इन्होंने अपनी पढ़ाई करने के लिए जालंधर के हंसराज महिला महाविद्यालय में दाखिला ले लिया।

बचपन से ही हरमनप्रीत कौर की रुचि पढ़ाई लिखाई में ज्यादा नहीं की बल्कि इसके बजाय उन्हें क्रिकेट खेलना ज्यादा ही अच्छा लगता था। शुरुआत में इनके माता-पिता भी इन्हें पढ़ाई पर जोर देने के लिए कहते हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे जब उन्होंने इनकी की क्रिकेट प्रतिभा को देखा तो उन्होंने अपनी बेटी का पूरा साथ दिया।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट का प्रशिक्षण ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में मिला था। इस अकादमी में उन्हें कमलदीश सिंह सोढ़ी से क्रिकेट की बेहतरीन प्रतिभा और बारीकियां सीखने को मिली।

हरमनप्रीत कौर की भारतीय पुरुष क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से बेहद प्रभावित थी और उन्हें ही अपना आदर्श खिलाड़ी मानती थीं।

इन्हें भी पढ़ें-

हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर–

औपचारिक तौर पर हरमनप्रीत कौर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 20 साल की उम्र में की।

ODI क्रिकेट करियर की शुरुआत –

7 मार्च 2009 को इन्होंने पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला। भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला यह मैच एक ODI क्रिकेट मैच था।

इतना ही नहीं इस साल उन्हें क्रिकेट खेल विश्वकप में भारतीय महिला टीम की ओर से भी खेलने का मौका मिला।

T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत –

साल 2009 में ही 20 साल की उम्र में हरमनप्रीत कौर ने अपने वनडे करियर के साथ-साथ अपना T20 करियर डेब्यू भी किया।

11 जून साल 2009 को हरमनप्रीत कौर ने ICC अंतरराष्ट्रीय महिला विश्व कप में अपना T20 मैच डेब्यू किया। इस टी 20 डेब्यू मैच में हरमनप्रीत कौर ने 7 गेंदों पर 8 रन बनाए थे।

साल 2012 में हरमनप्रीत कौर ने वूमेंस एशिया कप T20 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की थी। एक ओर जहां उस दौरान भारतीय महिला कप्तान खिलाड़ी मिताली राज उप कप्तान झूलन गोस्वामी दोनों ही शारीरिक रूप से चोटिल थे।

31 अक्टूबर 2012 को इस मुकाबले के दौरान इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान के तौर पर अपना डेब्यू किया और उनकी कप्तानी में ही भारतीय महिला टीम ने यह T-20 एशिया कप भी अपने नाम किया था।

साल 2013 में एक बार फिर इन्हें बांग्लादेश दौरे पर भारतीय महिला टीम का कप्तान चुना गया।

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू –

हरमनप्रीत कौर का अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण साल 2014 में हुआ था। 13 अगस्त 2014 को इस मुकाबले के दौरान उन्होंने इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के साथ होने वाले मुकाबले में पदार्पण किया हालांकि इस क्रिकेट मैच में वह बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए और केवल 9 रन ही बना सकी।

हरमनप्रीत कौर के क्रिकेट रिकॉर्ड्स –

  • हरमनप्रीत कौर ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल T20 मैच खेले हैं।
  • बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला टीम की ओर से सबसे ज्यादा T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
  • मिताली राज के बाद हरमनप्रीत कौर भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
  • हरमनप्रीत कौर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट फॉर्मेट में भारत की ओर से शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
  • साल 2017 में हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट खेल में बेहतरीन प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय (Harmanpreet Kaur Biography in Hindi) के बारे में बताया।

उम्मीद करते हैं कि हरमनप्रीत कौर पर लिखा गया यह जीवनी लेख आपको बेहद पसंद आया होगा।

HomeGoogle News

FAQ

हरमनप्रीत कौर के पति का नाम

अभी 2023 तक शादी नहीं की है।

हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन कब है?

हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन 8 मार्च के दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होता है। हरमनप्रीत का जन्म दिनांक 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोंगा में हुआ था।

हरमनप्रीत कौर कहां की रहने वाली हैं?

हरमनप्रीत कौर मोगा, पंजाब की रहने वाली हैं।

हरमनप्रीत कौर खेल से संबन्धित है

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

हरमनप्रीत कौर किसकी ब्रांड एम्बेसडर बनीं हैं।

पूमा (PUMA) ब्रांड का

इन्हें भी पढ़ें-
> बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली का जीवन परिचय
> सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय
> कौन हैं शुभमन गिल, जीवन परिचय
> बल्लेबाज ईशान किशन का जीवन परिचय
> प्रवीण तांबे कौन है? प्रवीण तांबे का जीवन परिचय
> ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर गेंदबाज शेन वार्न का जीवन परिचय
> ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का जीवन परिचय

Leave a Comment