Advertisements

के. एल. राहुल का जीवन परिचय | KL Rahul Biography in hindi

कौन है के. एल. राहुल, जीवनी, जीवन परिचय, परिवार, आयु, आईपीएल मैच रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, शादी, कुल संपत्ति, पत्नी का नाम (KL Rahul Biography in Hindi, Family, Age, Education, IPL match record, Net Worth, Career in hindi)

कहते हैं कि भारत में क्रिकेट को देखा नहीं जाता है बल्कि जीया जाता है, यहां हर हर गली नुक्कड़ पर आपको क्रिकेट के दीवाने मिल ही जाएंगे। धर्म की तरह माने जाने वाले इस खेल में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर आए और उन्होंने दुनियां भर में अपने देश का नाम रोशन किया।

Advertisements

आज हम बात करने वाले हैं ऐसे ही एक प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के बारे में, जिन्होंने अपनी बैटिंग स्किल और शानदार परफॉर्मेंस से क्रिकेट की दुनियां में नया मुकाम हासिल किया। राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले के.एल. राहुल वर्तमान में टीम इंडिया के उप कप्तान हैं, और भविष्य में कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदारी भी रखते हैं।

के. एल. राहुल का प्रारम्भिक जीवन (KL Rahul Biography in hindi)

मुलत: कर्नाटक से संबंध रखने वाले के. एल. राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल हैं। 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में पैदा हुई राहुल के माता-पिता दोनों ही उच्च पद पर कार्यरत हैं।

पिता के एन लोकेश NIT कर्नाटक में प्रोफेसर है जबकि मां राजेश्वरी शहर के विश्वविद्यालय इतिहास की जानी-मानी प्रोफेसर हैं। राहुल के पिता के एन लोकेश को भी क्रिकेट बेहद पसंद था, वे भी कॉलेज लेवल तक क्रिकेट खेल चुके हैं। उनके पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े प्रशंसक थे।

एक इंटरव्यू के दौरान राहुल के पिता ने बताया कि वे अपने बेटे का नाम सुनील ही रखना चाहते थे लेकिन जब राहुल का नामकरण करने की बारी आई तो वे सुनील नाम भूल गए और उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल रख दिया था।

केएल राहुल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु शहर के नामी स्कूल से पूरी की। हालांकि उनका मन कभी भी पढ़ाई के लिए उतना गंभीर नहीं था जितना कि खेल में।

11 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने माता-पिता को कह दिया था कि वह क्रिकेटर ही बनेंगे। माता पिता ने भी अपने बेटे का समर्थन करते हुए उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलवाया। इस तरह केएल राहुल ने 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू कर दिया।

इन्हें भी पढ़ें-

KL-Rahul-Biography-in-Hindi

कौन है? के. एल. राहुल, जीवनी बायोग्राफी (Who is KL Rahul biography, age, caste Education, family, father, mother name)

पूरा नाम (Full Name)कन्नूर लोकेश राहुल
पद एव प्रसिद्धिभारतीय क्रिकेटर ( विकेटकीपर, बल्लेबाज)
जन्म (Date of Birth)18 अप्रैल 1992
जन्म स्थान (Place of Birth)मंगलोर, कर्नाटक
उम्र (Age)25 वर्ष (2022)
ऊंचाई (Height)6 Ft (1.80 Meter)
वजन (Weight)70 किलोग्राम
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू
पेशा (Profession)दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज
आईपीएल टीम 2023कप्तान, लखनऊ सुपरजायन्ट
कुल सम्पति (Net Worth)$12 Million
स्कूली शिक्षाNITK इंग्लिश पब्लिक स्कूल, सुरथकाली
शिक्षा (Education Qualification)वाणिज्य से स्नातक (B.COM )
कॉलेजश्री भगवान महावीर जैन कॉलेज, बेंगलुरु
सेंट एलॉयसियस कॉलेज 
पिता (Father Name)के. एन. लोकेश
माता (Mother Name)राजेश्वरी
बहन (Sister)भावना
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह की तारीख23 जनवरी 2023
पत्नी का नामअथिया शेट्टी

के एल राहुल का परिवार –

केएल राहुल का जन्म एक कर्नाटक के हिंदू परिवार में हुआ था। उनका परिवार कर्नाटक के मैंगलोर से ही है। केएल राहुल के पिता का नाम के एन लोकेश है जबकि उनकी माता का नाम राजेश्वरी देवी है।

केएल राहुल के पिता नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कर्नाटका में प्रोफेसर के पद पर आसीन हैं। जबकि उनकी माता मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिस्ट्री की प्रोफेसर हैं। केएल राहुल के परिवार में उनकी माता-पिता के अलावा बहन भी है जिसका नाम भावना है। केएल राहुल का विवाह भी हो चुका है उनकी पत्नी का नाम आथिया शेट्टी है जो बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं।

के. एल. राहुल का क्रिकेट करियर –

राहुल सभी घरेलू मैचों को अपने राज्य कर्नाटक की ओर से खेलें है, कर्नाटक की ओर से उन्होंने साल 2010-11 में उन्होंने घरेलू मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया।

कमाल की बात है कि जैसे ही उनके घरेलू मैचों का टूर्नामेंट समाप्त हुआ आईसीसी ने उन्हें तुरंत अंडर-19 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बना लिया।

इसके बाद राहुल का क्रिकेट करियर आगे की ओर बढ़ता चला गया, 2014-15 की दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने साउथ जोन की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ पहली पारी में 233 गेंद पर 185 रन बनाए, शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने दूसरी इनिंग में भी 152 गेंदों पर 130 रन बनाएं। राहुल को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

इस प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला था।

मेलबर्न में उन्होंने अपने पहले ही मैच के दौरान 110 रनों की शानदार पारी खेली और पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जो डेब्यू मैच में भी शतक लगाते हैं।

टेस्ट मैच के बाद अब बारी थी वनडे मैचों में पदार्पण की, राहुल ने अपना पहला वनडे मैच जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने नाबाद 100 रन बनाए थे टेस्ट के साथ-साथ उन्होंने डेब्यू करते हुए वनडे मैच में भी शतक लगाया था।

केएल राहुल के नाम पर एक अनोखा रिकॉर्ड है कि उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में शतक लगाए हैं। इसके साथ-साथ वे इकलौते ऐसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट के मैचों में छक्का लगाकर शतक पूरा किया है।

2019 का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट राहुल के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, उन्हें टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम के लिए फाइनल किया गया। इस टूर्नामेंट में केएल राहुल ने कुल 361 रन बनाए इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद के एल राहुल टॉप स्कोरर रहे थे।

इसके बाद 2021 में राहुल ने आईसीसी वर्ल्ड कप खेला और अहम भूमिका निभाते हुए 195 रन बनाए।

जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले सेकंड टेस्ट मैच के दौरान राहुल ने कप्तानी की कमान संभाली और उनके नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया।

के एल राहुल 47 टेस्ट मैच 2642 रन, 53 वन डे मैच में 1954 रन और  72 t20 में 2265 रन बना चुके हैं ।

इंडियन प्रीमियर लीग में के.एल. राहुल का प्रदर्शन

अब बात करते हैं आईपीएल में केएल राहुल के प्रदर्शन की, वे आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं।

साल 2013 में उन्होंने  विकेटकीपर बैट्समैन के रूप में RCB की ओर से अपने खेल की शुरुआत की थी।

हालांकि अगले ही साल वे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए, हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने 2014 में उन्हें 1 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

2016 में एक बार फिर राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में वापस आए, 2017 का आईपीएल उन्होंने मिस कर दिया था क्योंकि वे अपने कंधे की चोट के कारण 2017 में एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। 2018 से राहुल किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा है। पंजाब की ओर से खेलते हुए राहुल ने सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

वर्तमान में केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेल रहे हैं और लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल टीम के कप्तान हैं। हालांकि चोटिल होने के कारण इस समय केएल राहुल आईपीएल नहीं खेल रहे हो और उनकी जगह कुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Homepage Follow us on Google News

सुनील शेट्टी के दामाद है के. एल. राहुल

जी हां! बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सुनील शेट्टी रिश्ते में खेल राहुल के ससुर लगेंगे।

साल 2023 में राहुल ने सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से 23 जनवरी को शादी की है, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

अतिया से पहले भी राहुल का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है, मॉडल और टीवी एंकर एलिक्जिर नाहर के साथ राहुल रिश्तो ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

FAQ

के. एल. राहुल का पूरा नाम क्या है?

कन्नूर लोकेश राहुल

क्या के. एल. राहुल शादीशुदा है?

जी हाँ, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी से 23 जनवरी 2023 को शादी की है।

के एल राहुल कहां के रहने वाले हैं?

मंगलोर, कर्नाटक

के एल राहुल आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

के एल राहुल IPL Team लखनऊ सुपरजायन्ट की ओर से खेलते हैंं।

आइये इन्हें भी जानें

Leave a Comment