Advertisements

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय, अचिवमेंट्स, रिकार्ड | Sachin Tendulkar biography in hindi [Life Story records, Net worth]

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय, सचिन तेंदुलकर का जन्म दिवस, शतक (Sachin Tendulkar Biography in hindi, Life Success Story records, awards, Sachin Tendulkar Life achievements In Hindi, Son, brother, wife, daughter, father )

Sachin Tendulkar Birthday 24 April 2023 : सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट जगत के एक ऐसे खिलाड़ी जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है, सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले और लगभग दो दशक तक क्रिकेट की दुनियां पर राज करने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।

Advertisements

अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने नए कीर्तिमान स्थापित किए और इस खेल में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो शायद ही कभी कोई क्रिकेटर तोड़ पाए।

उन्हें भारतीय क्रिकेट का लीजेंड कहा जाता है, संन्यास लेने के बाद आज भले ही वे क्रिकेट के मैदान पर अपना बल्ला घुमाते हुए दिखाई नहीं देते हैं लेकिन उनके फॉलोअर्स आज भी उन्हें बहुत प्यार और सम्मान देते हैं।

उन्होंने वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसे कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेला और अनेक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाये हैं, भारतीय क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने में सचिन तेंदुलकर ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के सभी बड़े कप्तानों अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी के अंडर में क्रिकेट खेली हैं।

आइए महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बारे में आपको कुछ ऐसी बातें बताते हैं जिन्हें आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

सचिन तेंदुलकर-Sachin-Tendulkar-biography-in-hindi-Birthday

विषय–सूची

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय (Sachin Tendulkar biography in Hindi – Life Achievements & Records )

पूरा नामसचिन रमेश तेंदुलकर
उपनाममास्टर ब्लास्टर, लिटिल मास्टर और गॉड ऑफ क्रिकेट
जन्मतिथि24 अप्रैल 1973
जन्म स्थानमुम्बई
आयु50 साल ( 2023 के अनुसार)
लंबाई5 फीट 5 इंच
वजन62 kg
माता पितारमेश तेंदुलकर और रजनी तेंदुलकर
धर्महिंदू
शिक्षाकॉलेज से ड्रॉपआउट
प्रोफेशनभारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम  में भूमिकाऑलराउंडर,दाहिने हाथ के बल्लेबाज  
गुरुरमाकांत आचरेकर
जर्सी नंबर10
जीवन पर आधारित फिल्मसचिन : ए बिलियन ड्रीम्स

सचिन हमेशा से कहते आए हैं कि क्रिकेट उनका फर्स्ट लव है, क्रिकेट खेल कर उन्हें एक नई एनर्जी मिलती है। सचिन को बचपन से ही पढ़ाई से कुछ खास लगाव नहीं था इसलिए वे दिन भर अपने मोहल्ले के बच्चों को इकट्ठा करके क्रिकेट खेलते रहते थे।

बचपन से ही सचिन को क्रिकेट का इतना जुनून था कि वे कई बार खाना खाना तक भूल जाते थे।

परिवार ने क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखकर उन्हें क्रिकेट का प्रशिक्षण दिलाने का फैसला किया। मात्र 11 वर्ष की उम्र में उनके परिवार ने उनके स्किल को देखते हुए गुरु रमाकांत आचरेकर के पास भेजा जहां आचरेकर ने उन्हें क्रिकेट के बेसिक स्किल सिखाएं और प्रशिक्षित किया।

सचिन तेंदुलकर का परिवार (Sachin Tendulkar Family Details)

पिता का नाम (Father Name)रमेश तेंदुलकर (मराठी उपन्यास लेखक)
माता का नाम (Mother Name)रजनी तेंदुलकर
भाई (Brother)नितिन तेंदुलकर और अजीत तेंदुलकर
बहन (Sister)सविता तेंदुलकर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी का नाम (Wife Name)डॉक्टर अंजली तेंदुलकर
बेटी का नाम (Daughter)सारा तेंदुलकर
बेटे का नाम (Sone Name)अर्जुन तेंदुलकर (क्रिकेटर)

सचिन तेंदुलकर का जन्म मुंबई के दादर में हुआ था। उनके परिवार को मूलतः महाराष्ट्रीयन ब्राह्मण के रूप में जाना जाता हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

इनके पिता रमेश तेंदुलकर मराठी भाषा में उपन्यास लिखा करते थे, वे अपने जमाने के मशहूर और जाने-माने उपन्यासकार थे।

जबकि इनकी मां रजनी तेंदुलकर एक इंश्योरेंस कंपनी में कर्मचारी थी।

सचिन अपने घर में सबसे छोटे हैं इनके दो बड़े भाई और एक बड़ी बहन है। बता दें कि उनके पिता ने दो शादियां की थी, सचिन के सभी भाई-बहन उनके पिता की पहली पत्नी की संताने हैं।

24 मई 1995 को सचिन तेंदुलकर ने जानी-मानी डॉ अंजलि से शादी की , उनके दो बच्चे सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर हैं,सचिन की तरह उनके बेटे भी क्रिकेट का शौक रखते हैं और वे भी पिता की तरह प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

सचिन तेंदुलकर की शिक्षा (Education)

क्रिकेट में नंबर वन रहने वाले सचिन तेंदुलकर पढ़ाई में शुरू से ही काफी एवरेज थे,बांद्रा की “इन्डियन एजुकेशन सोसाइटी की न्यू इंग्लिश स्कूल”सचिन तेंदुलकर का पहला स्कूल था जहां से इन्होंने अपनी शिक्षा की शुरुआत की थी।

स्कूली शिक्षा के बाद वे मुम्बई के ही शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल दादर में आगे की पढ़ाई करने के लिए गए, उच्च शिक्षा के लिए उन्हें मुंबई के खालसा कॉलेज में प्रवेश दिलाया गया लेकिन क्रिकेट के लिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी।

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर (Cricket Career)

सचिन ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी, साल 1988 में उन्होंने पहली बार मुंबई की ओर से राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने पहले ही मैच के दौरान उन्होंने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि सिलेक्टर्स की नजरें सचिन पर टिक गई। इस प्रदर्शन के मात्र 11 महीने बाद ही उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (International Cricket Records)

सचिन तेंदुलकर का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 1989 से 2012 तक खेला। उनका पहला वनडे मैच 18 दिसंबर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ था।

सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 463 मैच खेले थे और उनकी बल्लेबाजी की औसत 44.83 थी। इस दौरान उन्होंने 49 शतक बनाए और 96 बार नॉट आउट रहकर पारी खेली। वर्ष 1996 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने करियर का उच्च स्कोर 186 रन बनाया था।

उन्होंने वनडे क्रिकेट में 49 शतक बनाए थे, जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक है। अपने वनडे क्रिकेट करियर में कुल 18426 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वनडे क्रिकेट बल्लेबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा उन्होंने ने वनडे क्रिकेट में 201 विकेट भी लिए हैं।

तेंदुलकर द्वारा खेले गए वनडे मैच के आंकड़े (Sachin Tendulkar One Day Match Records)

कुल मैच463
कुल पारियां452
कुल रन18426
कुल चौके2016
कुल छक्के195
शतक49
अर्धशतक96

सचिन तेंदुलकर का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे लोकप्रिय और सफल खिलाड़ी में से एक हैं। उन्होंने 1989 से 2013 तक टेस्ट क्रिकेट खेला।

उन्होंने ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट शुरू किया था। उन्हें तब मात्र 16 साल की उम्र थी।

सचिन ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में बनाई थी।

टेस्ट मैच में उन्होंने सबसे हाईएस्ट स्कोर 248 रनों की पारी खेली है,जो 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान बनाया गया था।

सचिन के नाम 51 टेस्ट शतक हैं और वह इस मामले में दुनिया के सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।सचिन ने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे। उनका औसत 53.78 था।

तेंदुलकर द्वारा खेले गए टेस्ट मैच के आंकड़े (Sachin Tendulkar Test Match Records)

कुल टेस्ट मैच200
कुल पारियां329
टेस्ट मैच में बनाए गए कुल रन15,921
कुल चौके2058
कुल छक्के69
कुल शतक51
कुल अर्ध शतक68

सचिन तेंदुलकर का T20 क्रिकेट में  प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर ने T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अपना पहला मैच 2006 में खेला था। उन्होंने अपने पहले T20 मैच में 10 रन बनाए थे।

तेंदुलकर को T20 विश्व कप 2007 में भी भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया था, लेकिन उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहतर नहीं था। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने T20 करियर के दौरान 78 मैच खेले थे और उन्होंने 1463 रन बनाए थे। उनका औसत 32.9 रन था और स्ट्राइक रेट 119.8 था। उन्होंने 1 शतक भी जड़ा था। तेंदुलकर का T20 विश्व कप 2007 के अलावा दुनिया के अन्य T20 टूर्नामेंट में भी भाग लिया था, जिसमें इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2007 में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।

T20 मैच में तेंदुलकर के आंकड़े

कुल मैच78
कुल रन1463
औसत32.9
शतक1

आईपीएल में सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन

तेंदुलकर 2008 और 2013 के बीच भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में खेला था। वह मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज के साथ खेलते थे और उन्होंने इस टीम को पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के खिलाफ खेला था।

सचिन तेंदुलकर ने IPL में 78 मैच खेले थे और उन्होंने 2334 रन बनाए थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 13 हाफ-शतक बनाए थे। उनकी बेस्ट स्कोर 100* रनों का था जो 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेले गए मैच में बना था।

वह बॉलेबाजी के साथ-साथ आपदा से उबरने की कला में भी महारत हासिल करते थे। उन्होंने अपनी टीम को अक्सर मुश्किल स्थितियों से बचाया था।

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अपने आखिरी आईपीएल मैच में खेला था और फिर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का संन्यास ले लिया था।

आईपीएल मैचों में तेंदुलकर के आंकड़े

कुल मैच78
कुल रन2334
औसत33.83
शतक1
अर्धशतक13

सचिन तेंदुलकर द्वारा प्राप्त किए गए अवार्ड (Sachin Tendulkar Net Worth Awards & Achievement)

  • वर्ष 1994  में सचिन तेंदुलकर को भारत सरकार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था, अर्जुन पुरस्कार उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जो अपने खेल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
  • 1997- 98 के दौरान सचिन को खेल जगत के सबसे उत्कृष्ट पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 1999 में तेंदुलकर को भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
  • 2001 में उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
  • 2008 में तेंदुलकर ने पद्म भूषण जैसा उत्कृष्ट सम्मान प्राप्त किया।
  • 2011-12 में उन्हें स्पोर्ट्स रत्न पुरस्कार दिया गया।
  • वर्ष 2014 में प्रसिद्ध खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को  भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

इनके अलावा, सचिन तेंदुलकर को कई और  सम्मान भी प्रदान किए गए हैं, जिनमें ICC इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार (2010, 2008, 1998) और क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर में से एक, के रूप में बहुत सम्मानित किया गया है।

सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ (Sachin Tendulkar Net Worth)

आज के समय में सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ 1350 करोड रुपए की है, वे कई बड़े ब्रांड प्रोडक्ट के एंबेसडर भी हैं जिनमें पेप्सी, एडिडास, टीवीएस, एमआरएफ, ब्रिटानिया, कैनन, PHILIPS वीज़ा इत्यादि हैं, एक ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर वे हर साल लगभग 17 से ₹20 करोड़ तक की अर्निंग करते हैं।

सचिन तेंदुलकर को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है उनके पास फेरारी 360 मोडेना,निसान GT-R, BMW i8, BMW M 5, मर्सिडीज बेंज, BMW X5 M जैसी ब्रांडेड गाड़ियां मौजूद है।

मुंबई में उनके पास एक ऐसा लग्जरी डिजाइनर घर है जिसकी कीमत लगभग ₹60 करोड़ बताई जाती है।

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट जगत से सन्यास

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट जगत से सन्यास ले लिया था। उनका अंतिम मैच 16 नवंबर 2013 को मुंबई के वांखेडे स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें वह भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में विभिन्न रिकॉर्ड बनाए और उन्हें भारतीय क्रिकेट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है।

HomeGoogle News

FAQ

सचिन तेंदुलकर ने कैरियर में कितने शतक लगायें हैं?

वनडे में 49 शतक व टेस्ट क्रिकेट में 51 के आकड़े के साथ उन्होंने कुल 100 शतक बनाये हैं।

सचिन तेंदुलकर ने कब से खेलना शुरु किया था?

उन्होंने 16 वर्ष की आयु से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था पहला मैच 1989 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था।

सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम क्या है?

सचिन रमेश तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने कुल कितने रन बनाये हैं?

उन्होंने टेस्ट व वनडे में कुल मिलाकर 34,357 रन बनायें हैं।

सचिन तेंदुलकर के कितने बच्चें हैं?

उनके दो बच्चें हैं जिसमें एक लड़का और एक लड़की हैं। सारा तेंदुलकर (बेटा) और अर्जुन तेंदुलकर(बेटी)

सचिन तेंदुलकर का जन्म दिवस कब हैं?

24 अप्रैल 2023

इन्हें भी पढ़ें-

Leave a Comment