Advertisements

World Cup Schedule 2023 : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल क्या है? भारत का मुकाबल कब और किससे? जानिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का इतिहास व रिकार्ड | ICC Cricket World Cup History & Records in hindi

ICC Cricket World Cup History & Records in hindi, What is the Schedule of ICC Cricket world Cup in hindi, ICC Cricket World Cup facts in hindi (आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास क्या है?)

ICC Cricket World Cup Schedule 2023: क्रिकेट भारत का ऐसा खेल है, जो सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक भावना है। आपने देखा होगा की जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, तब करोडो लोग अपने सभी काम धाम छोड़कर इंडिया-इंडिया का नारा लगाने लगते हैं। अक्सर ऐसा भी होता है की जब कोई क्रिकेट टीम मैच हार जाती है, तो लोग गुस्से में अपना टीवी तक तोड़ देते हैं।

Advertisements

क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं यह एक एहसास है, जहाँ पर करोडो दिल की धड़कन एक हो जाती है। यह धड़कन और तेज हो जाती है दोस्तों जब वर्ल्ड कप आता है। जहा दुनियां भर से अलग-अलग देश की क्रिकेट टीम जैसे इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका जैसे देश की टीम एक दूसरे के साथ मैच खेलती है, लेकिन इनमे से विजेता कोई एक ही देश बन पाता है।

विषय–सूची

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास व रिकार्ड (ICC Cricket World Cup History & Records in hindi)

कितने करोडो क्रिकेट प्रेमियों का भावना अपनी क्रिकेट टीम के प्लेयर से जुड़ा होता है, सब कोई चाहता है की उनका देश इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप लाये, लेकिन कौन सा टीम वर्ल्ड कप ले कर आ जाए यह कोई नहीं जानता है। क्रिकेट का खेल तो 1611 से चलता आ रहा है, लेकिन पहला बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था। उस समय क्रिकेट जगत की सबसे मजूबत टीम वेस्टइंडीज मानी जाती थी।

Join Our WhatsApp Group hindikhojijankari

जब पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था, तो क्रिकेट के जन्म दाता इंग्लैंड भी वेस्ट इंडीज के सामने टिक नहीं पायी। उस समय वन डे क्रिकेट का मैच 50 ओवर का नहीं बल्कि 60 ओवर का खेला जाता था। हालाँकि 1987 में जाकर क्रिकेट वर्ल्ड कप में मैच 50 ओवर का खेला जाने लगा गया। और उसके बाद से यह अंतरास्ट्रीय क्रिकेट जगत मे नियम बन गया है।

जब पहली बार 1975 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था, तब उस समय दुनियां भर से 8 क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था। 1975 में दो टीम जो फाइनल में पहुंची थी उनका नाम था, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज। उस समय वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनो से हरा कर वर्ड कप फाइनल का ख़िताब जीत कर पहली टीम बन गयी जो क्रिकेट वर्ल्ड कप चैम्पियनशप की विजेता थी। वेस्टइंडीज उस समय पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन 8 विकेट खो कर बनाई थी, फिर बाद में ऑस्ट्रलिया 274 रन पर आल आउट हो गयी थी। और इस तरह से वो 17 रन से वर्ल्ड कप फाइनल हार गयी।

ICC Cricket World Cup History & Records in hindi | आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास व रिकार्ड

1975 से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद अब तक कुल मिलाकर 12 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप हो चूका है। जिसमे से सबसे ज्यादा बार जितनी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है, जो की 05 बार बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुकी है।

भारत की बात की जाए, संन 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत पहली बार वेस्टइंडीज को हराकर पूरी दुनियां को अचंभित कर दिया था। 1983 में पहली बार भारत वर्ड क्रिकेट चैंपियन बनी थी। उसके बाद कई क्रिकेट वर्ल्ड कप हुए, लेकिन 28 साल बाद धोनी की कप्तानी में सन 2011 के साल ने फिर से वर्ल्ड कप को जीत कर ट्रॉफी अपने नाम किया।

इन्हें भी पढ़ें-

क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक (1975-2019) सभी जीतने वाली टीम की सूची।

आइये दोस्तों हम आपको क्रिकेट वर्ल्ड कप में अभी तक सभी विजेताओं के नाम बताते है।

क्र.वर्षमैदानस्टेडियमविजेता टीम
1.साल 1975लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदनवेस्टइंडीज
2.साल 1979लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदनवेस्टइंडीज
3.साल 1983 लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदनइंडिया
4.साल 1987 ईडन गार्डन, कोलकाताऑस्ट्रेलिया
5.साल 1992मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबोर्नपाकिस्तान
6.साल 1996भारत, पाकिस्तान और श्रीलंकाश्रीलंका
7.साल 1999लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदनऑस्ट्रेलिया
8.साल 2003वांडरर्स, जोहान्सबर्गऑस्ट्रेलिया
9.साल 2007केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउनऑस्ट्रेलिया
10.साल 2011 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबईइंडिया
11.साल 2015एमसीजी, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया
12.साल 2019 लॉर्ड्स, लंदनइंग्लैंड
13.साल 2023गुजरात, मुंबई, कोलकाता आदि। भारत

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुछ सबसे बेहतरीन रिकार्ड।

  • क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार विजेता बनने वाली टीम ऑस्ट्रलिया है, जो की अब तक पांच बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है।
  • इंग्लैंड सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट करने वाली देश है जो की अब तक 04 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप को होस्ट कर चुकी है।
  • चेतन शर्मा एक ऐसे पहले खिलाड़ी है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में तीन प्लेयर्स को क्लीन बोल्ड कर के हैट्रिक प्राप्त किया है।
  • अब तक केवल दो ही ऐसे क्रिकेट कप्तान है जिन्होंने लगातार दो बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जित चुकी है, पहला है क्लीवे लॉयड जो की वेस्ट इंडीज के कप्तान रह चुके हैं, और दूसरे हैं रिस्की पोंटिंग जो की ऑस्ट्रलिया के कप्तान रह चुके हैं।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप का अब तक सबसे हाईएस्ट स्कोर 433 रन है, जो की भारत ने बरमूडा के खिलाफ बनाया था।
  • क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का अब तक सबसे लोवेस्ट स्कोर 36 रन है, जो की कनाडा और श्रीलंका के बिच में मैच हुआ था।
  • साल 2019 के वर्ड कप के फाइनल में मैच टाई हो गया था, लेकिन जिस टीम ने सबसे ज्यादा बौंडरी लगाई थी, वह टीम यानी इंग्लैंड विजेता बन गयी।
HomeGoogle News

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पूरा शेड्यूल (ICC Cricket World Cup Schedule 2023)

दोस्तों साल 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबको बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, आपको जान कर यह बेहद ही खुसी होगी की साल 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत द्वारा होस्ट किया जा रहा है। यानी ऐसे में आप भारत के कई राज्यों में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच देख सकते हैं।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

आपको बता दें की क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल को 05 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक रखा गया है। भारत के अलग – अलग दस शहरो में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम और कोलकता में स्थित ईडन गार्डन में सेमि – फाइनल्स मैच खेला जायेगा। वही फाइनल मैच अहमदाबाद में स्थित देश का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा।

स्थान (Place)तारीख (Date)टीमें (Teams)
चेन्नई8 अक्टूबर 2023भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दिल्ली11 अक्टूबर 2023भारत बनाम अफगानिस्तान
15 अक्टूबर 2023भारत बनाम पाकिस्तान
पुणे19 अक्टूबर 2023भारत बनाम बांग्लादेश
धर्मशाला22 अक्टूबर 2023भारत बनाम न्यूजीलैंड
लखनऊ29 अक्टूबर 2023भारत बनाम इंग्लैंड
मुंबई2 नवंबर 2023भारत बनाम क्वालीफायर
कोलकाता5 नवंबर 2023भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
बेंगलुरु11 नवंबर 2023भारत बनाम क्वालीफायर

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड (Team India World Cup 2023 Squad)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस बार विष्व कप 2023 के लिए निम्न खिलाडी नामित हैं।

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव आदि खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल है।

जिन दस शहरो में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा, उनका लिस्ट कुछ इस प्रकार से है-

  • अहमदाबाद
  • हैदराबाद
  • धर्मशाला
  • दिल्ली
  • चेन्नई
  • लखनऊ
  • पुणे
  • बेंगलुरु
  • मुंबई
  • कोलकाता

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 में हिस्सा लेने वाली टीमें?

1.भारत       
2.इंग्लैंड
3.न्यूजीलैंड
4.ऑस्ट्रेलिया
5.पाकिस्तान
6.बांग्लादेश
7.श्रीलंका
8.साउथ अफ्रीका
9.अफगानिस्तान
10.नीदरलैंड

ICC Cricket World Cup का टिकट कैसे ख़रीदे और मैच कैसे देखें?

दोस्तों अगर आप भी सच्चे क्रिकेट प्रेमी है, तो इस बार का मैच आप स्टेडियम में जा कर जरूर देखें, आपको बता दें की भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेला जाएगा, जो की 08 अक्टूबर को खेला जाएगा। उसके बाद जिस मैच का सबको बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो की भारत बनाम पाकिस्तान के बीच में खेला जायेगा। इसलिए दोस्तों इस बार मौका जाने मत दीजिये, फिर पता नहीं कब भारत में वर्ल्ड कप खेला जायेगा।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram group Join Now

इसलिए आप इस बार अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम में मैच देखने जरूर जाए। इसलिए आप अभी से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर ले। वरना सीट बहुत जल्द फुल हो जाएगी, और आपको बाद में टिकट का कीमत भी महंगा हो जायेगा। साथ ही आप होटल की बुकिंग भी पहले से कर ले, अन्यथा आपको होटल बुकिंग में भी कीमत में बढ़ोतरी दिखेगी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का टिकट प्राइस क्या रहेगा?

दोस्तों क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का टिकट प्राइस सभी लोगो के लिए अलग-अलग है, आपको बता दें की एक टिकट की प्राइस आपको 1000 रूपये से लेकर 10000 रूपये के लगभग में होगी। इसके अलावा आपको कई तरह के विआईपि टिकट भी मिलेगी, जिसकी कीमत आपको 02 लाख से लेकर 05 लाख रूपये तक आस पास देखने को मिलेगी। दोस्तों आप इन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पेटीऍम एप्प के द्वारा कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें की आप ऑनलाइन, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। टेलीविज़न पर आप दूरदर्शन और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें –

FAQ

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 पहला मैच कब है?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत का पहला मैच कब है?

08 अक्टूबर 2023 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में होगा।

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप किस देश में खेला जाएगा?

भारत के अलग-अलग दस शहरो में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा।

Leave a Comment